इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि जनवरी से कंपनी अपनी कारों की कीमतों में एक लाख रुपए तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने यहां बताया कि वर्ष के अंत में बाजार की चुनौतीपूर्ण स्थिति के मद्देनजर लागत बढऩे, विनिमय दर में उतार-चढ़ाव और विपणन व्यय में बढ़ोतरी होने के कारण कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। कीमतों में बढ़ोतरी से ईऑन से लेकर सेंटा फी तक सभी मॉडलों की कीमतें बढ़ेंगी। गौर हो कि हुंडई मोटर इंडिया यात्री वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी है।