वॉशिंगटन: अमेरिकी मीडिया की रिपोट्र्स के अनुसार राष्ट्रपति बराक ओबामा अमेरिकी चुनाव में रूस द्वारा की गई कथित हैकिंग को लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं। ओबामा ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने खुद साइबर हैकिंग का आदेश दिया। कई डेमोक्रैट मानते हैं कि इस हैकिंग के कारण हिलेरी क्लिंटन और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डॉनाल्ड ट्रंप के बीच के कड़े मुकाबले में हिलेरी को नुकसान पहुंचा। अमेरिका के खुफिया समुदाय ने निष्कर्ष निकाला कि डेमोक्रैटिक पार्टी और हिलेरी के सहयोगियों के ईमेल को हैक करके उसकी सूचनाएं सार्वजनिक कर देने का काम ट्रंप को राष्ट्रपति बनाने के लिए किया गया था। राजनीतिक रूप से बेहद नए ट्रंप ने पुतिन की तारीफ भी की थी। अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के मुताबिक रूसी दुष्प्रचार अभियान से जुड़े जिन लोगों ने हिलेरी के प्रचार अभियान को निशाना बनाया था, उनके नाम भी ओबामा प्रशासन उजागर कर सकता है। कुछ रिपब्लिकन सांसदों ने भी अमेरिकी चुनाव में रूसी दखल पर अमेरिका की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया किए जाने की अपील की थी।