इंडिया न्यूज सेंटर, हैदराबाद: एनआईए की एक विशेष अदालत ने आज यहां दिलसुखनगर ब्लास्ट मामले में इंडियन मुजाहिदीन के सह संस्थापक यासीन भटकल सहित पांच लोगों को दोषी करार दिया है। फरवरी 2013 में हैदराबाद के दिलसुखनगर में हुए ब्लास्ट में 16 लोगों की मौत हो गयी थी। इस मामले में सजा का एलान 19 दिसंबर को किया जाएगा। मालूम हो कि इस मामले की सुनवाई सात नवंबर को पूरी हो गयी थी। इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही थी। इस मामले में यासीन भटकल के साथ पाकिस्तानी नागरिक जिया उर रहमान उर्फ वकास, असदुल्लाह अख्तर उर्फ हड्डी, तहसीन अख्तर उर्फ मोनू एवं ऐजाज शेख फिलहाल चेरापल्ली जेल में बंद हैं। इस मामले का मुख्य आरोपी इंडियन मुजाहिदीन का संस्थापक रियाज भटकल फरार है।