` हैदराबाद में 7 मंजिला इमारत गिरने से 1 की मौत, दर्जनों फंसे

हैदराबाद में 7 मंजिला इमारत गिरने से 1 की मौत, दर्जनों फंसे

7-storey building collapse in Hyderabad 1 killed, dozens trapped share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: हैदराबाद के नानकरामगुडा में गुरुवार रात सात मंजिला निर्माणाधीन इमारत अचानक ढह गई। इमारत के ढहने से एक की मौत हो गई है, जबकि अभी भी दर्जनों लोगों के मलबे के भीतर दबे होने की आशंका है। राहत व बचाव का काम जारी है। बताया जा रहा है कि इमारत में टाइल्स लगाने और प्लंबिग का काम चल रहा था। कथित तौर पर इमारत में 14 परिवार रहते थे। टाइल्स वर्कर और प्लंबर्स के अपने परिवार भी इसी इमारत में रह रहे थे। हालांकि राहत व बचाव की टीम ने मौके पहुंच कर मलबे को हटाना और फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है। हैदराबाद के डिप्टी मेयर फसिउद्दीन के मुताबिक अभी 10 से 12 लोगों के फंसे होने की आशंका है। हादसे में एक की मौत हो गई है। फिलहाल इमारत के गिरने की वजह के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।

7-storey building collapse in Hyderabad 1 killed, dozens trapped

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post