` हैपाटाइटिस सी के दस हजार मरीजों की पहचान

हैपाटाइटिस सी के दस हजार मरीजों की पहचान

hepatitis share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़ : स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग, पंजाब ने हैपाटाइटिस-सी के दस हजार मरीजों की पहचान करने में सफल रहा है। इन मरीजों का मुफ्त इलाज मुख्यमंत्री पंजाब हैपाटाइटिस-सी रिलीफ फंड के अधीन किया जा रहा है। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव विनी महाजन ने बताया कि यह स्कीम मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की तरफ से 18 जून को शुरू की गई थी। इसके तहत मरीजों को हैपाटाइटिस-सी की दवाइयां मुफ्त उपलबध करवाना यकीनी बनाया गया है। इससे लोगों को दूरदराज के बड़े शहरों में महंगे रेटों की दवाइयों से राहत मिली है। इसके साथ साथ दवाई लेने के लिए बड़े शहरों में आने जाने का खर्च और समय भी बच रहा है। यह दवाइयां राज्य के सभी 22 जिला और 3 मैडीकल कालजों में मुफ्त उपलबध करवाई गई हैं। प्रमुख सचिव ने बताया कि राज्य में हैपाटाइटिस-सी के इलाज को लेकर एक अन्य विशेष प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसमें मोनीटरिंग और एवेलुएशन की जा रही है। यह प्रोग्राम कलिंटन हेल्थ एकसेस इनीशिएटिव (सीऐचएआई) के सहयोग के साथ चलाया जा रहा है। इसमें हैपाटाइटिस-सी की समस्या के कारण और भविष्य के लिए योजना तैयार की जाएगी
hepatitis

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post