क्वांटन (मलेशिया): एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी। भारत ने इस हॉकी मुकाबले में पाकिस्तान को 3-2 से मात दी। भारत की ओर से पहला गोल प्रदीप मोर ने, दूसरा रूपिंदर सिंह और तीसरा गोल रमनदीप सिंह ने किया। इस हार के साथ ही पाकिस्तान इस चैंपियनशिप में दोनों मैच हार गया। मैच का एक पहलू ये था कि दोनों टीमों के खिलाडिय़ों को कहा गया था कि मैच का रिजल्ट जो भी हो आप लोग खुद पर नियंत्रण रखेंग। पाकिस्तान के अफसर ने कहा कि 2014 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दोनों देशों की टीमों में जो तनाव हुआ था, उसके बाद वो इंडियन हॉकी बोर्ड से कोई टकराव नहीं चाहते।