` होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने वालों के लिए यह खास खबर, जाने कैसे एक शैफ ने मोदी का जीत लिया दिल
Latest News


होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने वालों के लिए यह खास खबर, जाने कैसे एक शैफ ने मोदी का जीत लिया दिल

This special news for those who make the hotel management course, how a chef has won Modi's heart share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर। पीएम मोदी के इजराइल दौरे पर देश ही नहीं बल्कि दुनिया की नजर भी है। नरेन्द्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने इजराइल का दौरा किया। इस दौरान भारत के इस शेफ ने पीएम मोदी का द‌िल जीत ल‌िया। जी हां, पीएम मोदी के तीन द‌िन दौरे के लिए भारतीय शेफ्स को खाने – पीने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिनमें उत्तराखंड के शेफ धरेन्द्र पंवार भी शामिल हैं। धरमेंद्र ने ही पीएम मोदी का खाना बनाया।  धर्मेंद्र उत्तराखंड के टिहरी जिले के बुढ़ाकेदार के रहने वाले हैं। पिछले पांच सालों से धर्मेद्र इजराइल में हैं और यहां के एक होटल में शेफ हैं। पीएम मोदी ने शेफ धरेन्द्र पंवार के खाने की तारीफ उनके सामने ही की है। धर्मेद्र के दोस्त सावन पंवार के मुताब‌ि‌क जब पीएम ने धमेंद्र से पूछा क‌ि कहां से हो, तो उसने कहा उत्तराखंड। इस पर पीएम ने उत्तराखंड की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा क‌ि उत्तराखंड के लोग बहुत अच्छे हैं। तुभी भी अच्छा काम कर रहे हो। धर्मेद्र ने अपनी इस खुशी को फेसबुक पर भी जाहिर किया और पीएम मोदी के साथ अपनी फोटो पोस्ट की हैं। धमेंद्र इसके बाद से बेहद खुश है। वह इस दौरे के बाद अपने आप को और भी आगे बढ़ाने की कोश‌िशों में जुट गया है।

This special news for those who make the hotel management course, how a chef has won Modi's heart

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी