` ज़िला प्रशासन ने बाढ प्रभावित गाँवों में 200 क्विंटल सूखा चारा भेजा

ज़िला प्रशासन ने बाढ प्रभावित गाँवों में 200 क्विंटल सूखा चारा भेजा

ADMINISTRATION PUMPS IN 200-QUINTAL SILAGE FOR ANIMAL IN FLOOD-AFFECTED VILLAGE share via Whatsapp

ADMINISTRATION PUMPS IN 200-QUINTAL SILAGE FOR ANIMAL IN FLOOD-AFFECTED VILLAGE

MOVE AIMED AT PROVIDING RELIEF TO THE PEOPLE IN FLOOD HIT VILLAGES


पशु पालन विभाग को पशु धन की सेहत पर ध्यान देने के आदेश

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
बाढ प्रभावित गाँवों में पानी कम होने के बाद जिला प्रशासन ने इन गाँवों में पशुओं के लिए हरा चारा भी उपलब्ध करवाने के लिए बडे स्तर पर अभियान की शुरूआत की है। इसी कड़ी के अंतर्गत ट्रैक्टर -ट्रालियाँ के द्वारा 200 क्विंटल सूखा चारा भेजा गया है। जिलाधीश जालंधर ने बताया कि पशु पालन विभाग की क्षेत्रीय टीमों के लोगों को पशुओं के लिए हरा चारा उपलब्ध करवाने की मांग के बाद जिला प्रशासन ने बाढ प्रभावित गाँवों में पशुओं के लिए चारा उपलब्ध करवाया। उन्होनें बताया कि जिन गाँवों में पशुओं के लिए सूखा चारा उपलब्ध करवाया जाना है उनकी सूची तैयार कर ली गई हैं और वहां के सरपंचों की हाज़िरी में लोगों को उनके पशुओं के लिए सूखा चारा दिया जा रहा है। उन्होनें कहा कि यदि बाढ प्रभावित गाँवों के लोग अपने पशुओं के लिए और अधिक चारे की मांग करेगें तो जिला प्रशासन इसके इंतज़ाम करेगा। जिलाधीश ने बताया कि यह अभियान चलाने का मुख्य मंतव्य है कि बाढ प्रभावित गाँवों में हरा चारा /सूखा चारा उपलब्ध करवाया जाये। उन्होनें कहा कि 200 क्विंटल सूखे चारे की स्पलाई के बाद और चारे की स्पलाई की जायेगी। इसी तरह डिप्टी डायरैक्टर पशु पालन महिंद्र पाल बंगड़ ने कहा कि पशु पालन विभाग की टीमें बाढ  प्रभावित गाँवों में घर घर जा कर पशुओं को टीके लगा रही हैं। उन्होनें बताया कि अब तक इन टीमों ने बाढ प्रभावित क्षेत्रों के 3729 पशुओं को अलग अलग बीमारियों के टीके लगाए जा रहे हैं। उन्होनें यह भी बताया कि इसके इलावा पशु पालन माहिर लोगों को बाढ के बाद पैदा होने वाली अलग -अलग बीमारियों और उनके प्रभावों के बारे में जागरूक कर रहे है। उन्होनें बताया कि इसके इलावा नावो के द्वारा बाढ प्रभावित गाँवों में 52,300 किलोग्राम फीड उपलब्ध करवाई जा चुकी है और विभाग के पास पूरी मात्रा में दवाओं का स्टाक उपलब्ध है। उन्होनें बताया कि बाढ प्रभावित गाँवों में पानी का स्तर कम होने के बाद बीमार पशुओं को इलाज के लिए पशु अस्पतालों में लाया जा रहा है।

ADMINISTRATION PUMPS IN 200-QUINTAL SILAGE FOR ANIMAL IN FLOOD-AFFECTED VILLAGE

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post