` ‘तन्दरूस्त पंजाब ’ मिशन के अंतर्गत विशेष जांच दौरान न इस्तेमाल करने योग्य 18 किलो टमाटर किए नष्ट

‘तन्दरूस्त पंजाब ’ मिशन के अंतर्गत विशेष जांच दौरान न इस्तेमाल करने योग्य 18 किलो टमाटर किए नष्ट

18-KG TOMATOES DESTROYED IN A SPECIAL DRIVE share via Whatsapp

18-KG TOMATOES DESTROYED IN A SPECIAL DRIVE

TEAM FINDS TOMATOES UNFIT FOR HUMAN CONSUMPTION DURING CHECKING


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
‘तन्दरूस्त पंजाब ’ मिशन के अंतर्गत फल और सब्जियाँ की विशेष जांच मुहिंम के अंतर्गत जिला प्रशासन की टीम ने स्थानीय फल और सब्ज़ी मंडी में विशेष जांच दौरान न इस्तेमाल करने योग्य 18 किलोग्राम टमाटर नष्ट किये । यह विशेष जांच टीम जिस में जिला मंडी अधिकारी वरिन्दर खेड़ा और अन्य शामिल थे ने आज प्रातःकाल फल और सब्ज़ी मंडी मकसूदां में विशेष जांच की । टीम ने अलग अलग दुकानों पर सेब, केला, टमाटरों के करैट और आलू, प्याज़ और हर चीजों की बोरियों की जांच की । इस अवसर पर टीम ने जांच दौरान 18 किलो टमाटर न इस्तेमाल करने योग्य थे उनको तुरंत नष्ट कर दिया और व्यापारियों को चेतावनी दी की न इस्तेमाल करने योग्य फल और सब्जियाँ बेचने को किसी कीमत पर सहन नहीं किया जायेगा। खेड़ा ने बताया कि यह जांच आने वाले दिनों में भी जारी रखी जायेगी और फल और सब्जियों को ग़ैर कुदरती तरीको से साथ पाबन्दीशुदा केमिकल के इस्तेमाल से तैयार करने वाले व्यापारियों ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें कहा कि जिला प्रशासन ‘तन्दरूस्त पंजाब ’ मिशन के अंतर्गत न इस्तेमाल करने योग्य खाना पदार्थों की रोकथाम में कई कमी नहीं छडी जायेगी।

18-KG TOMATOES DESTROYED IN A SPECIAL DRIVE

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post