` ‘देशभक्ति पर लघु फिल्म प्रतियोगिता’ के विजेताओं के नामों की घोषणा
Latest News


‘देशभक्ति पर लघु फिल्म प्रतियोगिता’ के विजेताओं के नामों की घोषणा

WINNERS OF SHORT FILM CONTEST ON PATRIOTISM ANNOUNCED share via Whatsapp

WINNERS OF SHORT FILM CONTEST ON PATRIOTISM ANNOUNCED

न्यूज़ डेस्क, नई दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 के एक हिस्से के रूप में एक ‘ऑनलाइन लघु फिल्म प्रतियोगिता’ का आयोजन किया था। इसका उद्देश्‍य इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस से ठीक कुछ दिन पहले देशभक्तिपूर्ण माहौल बनाना था।

इस प्रतियोगिता को 14 जुलाई, 2020 को माईगव पोर्टल पर लाइव किया गया और इसका समापन 7 अगस्त 2020 को हुआ। प्रविष्टियां प्राप्त करने के लिए www.MyGov.in वेबसाइट पर प्रतियोगिता को होस्ट किया गया। प्रविष्टियों के लिए थीम देशभक्ति से जुड़ी हुई थी। यही नहीं, इसे राष्ट्र की प्रगति के नए मंत्र के रूप में ‘आत्मनिर्भरता’ से जोड़ा गया। मंत्रालय ने आज इस प्रतियोगिता के विजेताओं के नामों की घोषणा की।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक ट्वीट में प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी और बहुमूल्‍य योगदान देने के साथ-साथ लघु फिल्म प्रतियोगिता को अत्‍यंत सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।

WINNERS OF SHORT FILM CONTEST ON PATRIOTISM ANNOUNCED

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी