` 'कलर्स' ने दी 'स्टार' को पटखनी

'कलर्स' ने दी 'स्टार' को पटखनी

'Colors', said the 'star' powerbombed share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबईः नागिन के सुपरहिट हो जाने के बाद कलर्स के दो अन्य धारावाहिक 'शक्ति - अस्तित्व के एहसास की' और 'ससुराल सिमर का' भी जबर्दस्त रेटिंग बटोरते हुए टीआरपी टेबल में चौथे और पाँचवे स्थान पर आ गए हैं। इस तरह पहले पाँच पायदानों में से तीन पर कलर्स के धारावाहिकों का कब्ज़ा है और तीसरे पायदान पर भी कलर्स के ही सह-चैनल रिश्ते पर आनेवाला धारावाहिक नागिन मौजूद है। कलर्स के धारावाहिकों को पहले पाँच स्थानों पर टक्कर देने वाला एकमात्र धारावाहिक है ज़ी टीवी का कुमकुम भाग्य जिसे टीआरपी टेबल में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। 2015 के बाद टीआरपी रेटिंग्स में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी चैनल के दो से ज़्यादा धारावाहिकों ने पहले पाँच स्थानों पर क़ब्ज़ा किया है और यह भी लंबे समय बाद हुआ है कि पहले पाँच पायदानों पर स्टार प्लस के किसी धारावाहिक को जगह नहीं मिली है। देशभर के तक़रीबन 2 लाख़ 50 हज़ार घरों से टीआरपी आँकड़े बटोरने वाली संस्था 'बार्क' दर्शकों की पसंद को शहरी, ग्रामीण और संयुक्त रेटिंग में अलग अलग बाँटता है और इस बार कलर्स ने तीनों विभागों में बाज़ी मारी है।

'Colors', said the 'star' powerbombed

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post