` अमृतसर में बुद्धवार को टरूडो से होने वाली बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं- मुख्यमंत्री

अमृतसर में बुद्धवार को टरूडो से होने वाली बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं- मुख्यमंत्री

LOOK FORWARD TO MEETING TRUDEAU IN AMRITSAR ON WEDNESDAY, SAYS PUNJAB CM share via Whatsapp

LOOK FORWARD TO MEETING TRUDEAU IN AMRITSAR ON WEDNESDAY, SAYS PUNJAB CM


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह बुद्धवार को अमृतसर में कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टरूडो से होने वाली मुलाकात के दौरान राज्य के कैनेडा से नज़दीकी व्यापारिक संबंधों के साथ-साथ दोनों देशों के लोगों के मध्य संबंधों को और ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने पहले ही 21 फरवरी को दौरे पर आ रहे विदेशी मेहमान के पूरे सम्मान के लिए सूबा प्रशासन को निर्देश जारी कर दिये हैं और उनन्होंने कहा है कि वह इस मीटिंग का इंतज़ार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने किये अपने ट्वीट में कहा है, ‘‘मैं बुद्धवार को अमृतसर में कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टरूडो के साथ होने वाली मीटिंग का इंतज़ार कर रहा हैं। मुझे उम्मीद है कि यह मीटिंग कैनेडा और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने में मदद देगी और दोनों देशों के लोगों के बीच गहरे संबंध पैदा होंगे।’’मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने टरूडो के साथ होने वाली अपनी बैठक के संबंध में उम्मीद जताई की है कि इससे कैनेडा और भारत के बीच विशेषकर पंजाब के संदर्भ में द्विपक्षीय संबंध और मज़बूत होंगे क्योंकि कैनेडा में पंजाब का एक बड़ा समुदाय रहता है। प्रवक्ता के अनुसार इस दौरान व्यापार और वाणिज्य पर विशेष ज़ोर दिया जायेगा और दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंधों को और मज़बूत बनाने संबंधी विचार विमर्श भी किये जाने की उम्मीद है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस दिशा की तरफ टरूडो की तरफ से किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंजाब का कैनेडा के साथ गहरा रिशता है जहां बड़े स्तर पर पंजाबी समुदाय रहता है और इनके बीच संबंधों को हमेशा ही मज़बूत करने की कोशिश की है। कैनेडा की संसद में 2 वर्ष पहले प्रधानमंत्री की तरफ से मांगी गई माफी का भी मुख्यमंत्री ने जि़क्र किया जिसमें टरूडो ने 1914 के कामागाटा मारू की घटना के लिए माफी मांगी थी। इस घटना के दौरान समुद्री जहाज़ में सवार सैंकड़ो सिख, मुस्लिम और हिंदु यात्रियों को कैनेडा में दाखि़ल होने से रोक दिया गया था और उनको भारत वापिस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था जहाँ उनको हिंसक कार्यवाही का सामना करना पड़ा। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह एक सदभावना का संकेत है जिसने दोनों देशों के संबंधों की गहराई को रेखांकित किया है। उन्होंने कहा कि बुद्धवार की बैठक के दौरान इन संबंधों को और मज़बूत करने में मदद मिलेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रशासन को यह यकीनी बनाने का आदेश दिया है कि कैनेडा के प्रधानमंत्री और उनके परिवार को उनके रुतबे के अनुसार पूरा सम्मान दिया जाये। उन्होंने कैनेडा के प्रधान मंत्री, उनके परिवार और उनके साथ आने वाले प्रतिनिधिमंडल का इस पवित्र शहर का दौरा पूरी तरह स्मरणीय और ख़ुशनुमा बनाने को सुनिश्चित करने के लिए हर सुविधा देने हेतू अधिकारियों को कहा।

LOOK FORWARD TO MEETING TRUDEAU IN AMRITSAR ON WEDNESDAY, SAYS PUNJAB CM

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post