` आरुषि हत्‍याकांड - चार साल के बाद रिहा हुए और राजेश नूपुर
Latest News


आरुषि हत्‍याकांड - चार साल के बाद रिहा हुए और राजेश नूपुर

Aarushi Murder Case: Talwars To Release Today Large Security Outside Dasna Jail share via Whatsapp

दयाल शर्मा,गाजियाबादः  आरुषि-हेमराज मर्डर केस में सीबीआई द्वारा आरोपी बनाए गए नूपुर और राजेश तलवार को पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था। जिसके बाद सोमवार शाम पौने पांच बजे तलवार दम्पति की रिहाई हो गई है। इससे पूर्व शनिवार को इनकी रिहाई होनी थी जो कि टल गई, जिसके बाद उनकी रिहाई के लिए सोमवार को सीबीआई कोर्ट ने आदेश जारी कर दिए। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरुषि हत्याकांड में आरोपी बनाए गए राजेश तलवार और नूपूर तलवार को बरी कर दिया। जिसके बाद उनकी रिहाई शनिवार को मुकम्मल होनी थी जो कि टल गई, इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद तलवार दंपत्ति के वकील ने जेल से रिलीज कराए जाने के लिए सीबीआई कोर्ट में एप्लीकेशन दायर की थी। जज ने संबंधित वकील को 1:30 बजे का समय दिया था, सीबीआई कोर्ट के जज पवन कुमार तिवारी छुट्टी पर होने की वजह से इस मामले की सुनवाई लिंक जज राजेश चौधरी की अदालत में हुई। जिसके बाद कोर्ट ने रिहाई के ऑर्डर जारी किये है। इस ऑर्डर की कॉपी लेने के बाद उनके वकील डासना जेल पहुंचे। जहां से शाम पौने पांच बजे तलवार दम्‍पति तकरीबन चार साल के बाद जेल से बाहर आ गये। जेल से निकलने के बाद तलवार दम्‍पति बिना मीडिया से बात किये कड़े सुरक्षा घेरे में कार में बैठकर अपने घर की तरफ निकल गये। तलवार दंपत्ति के वकील मनोज सिसोदिया ने कहा था कि वह ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने हाई कोर्ट का आदेश लेने के लिये पेश नहीं हुए। उनके मुताबिक ये ड्यूटी मजिस्ट्रेट के अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला है इस कारण से वह उसके सामने पेश नहीं हुए। सोमवार को सीबीआई कोर्ट में सर्टिफाइड आदेश की कॉपी रखेगें जो उनके पास पहुंच चुकी हैं। वह रिलीज ऑर्डर की मांग करेंगे। तलवार दंपत्ति की रिहाई को लेकर डासना जेल के जेलर डी मौर्य ने कहा कि जब तक रिहाई के ऑर्डर नहीं आ जाते तब तक जेल से कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है।

तलवार दंपत‌ि ने नहीं लिए जेल में कमाए 99 हजार रुपये


जेल अधिकारियों के अनुसार तलवार दंपति ने डेंटल क्लिनिक के सेटअप में अहम योगदान दिया है। दोनों ने जेल को दांतों के इलाज के लिए तमाम उपकरण भी मुहैया कराए हैं। डासना के जेलर के अनुसार तलवार दंपति अपने जेल प्रवास के दौरान कैदियों के इलाज के बदले रोजाना 40 रुपये मेहनताना भी कमाते थे, लेकिन उन्होंने ये पैसा भी नहीं लिया। अगर ये पैसे लेते तो दोनों की अब तक की कमाई करीब 99 हजार रुपए होती। इसमें राजेश तलवार ने अकेले बंदी के तौर पर 49 हजार 520 रुपए कमाए जो उन्होंने दान कर दी

Aarushi Murder Case: Talwars To Release Today Large Security Outside Dasna Jail

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी