` एमसीडी चुनाव- बीजेपी ने जारी किया अपना संकल्प पत्र..नगर निगम को पूरी तरह डिजिटल करने का वादा
Latest News


एमसीडी चुनाव- बीजेपी ने जारी किया अपना संकल्प पत्र..नगर निगम को पूरी तरह डिजिटल करने का वादा

MCD Elections- BJP announces its resolution letter..Digar corporation promises to be fully digital share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने नगर निगम चुनाव 2017 के लिए रविवार को पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। इसमें नगर निगम को पूरी तरह डिजिटल करने, कोई नया टैक्स नहीं लगाने, 10 रुपये में भोजन की थाली और अस्थायी सफाई कर्मचारियों को नियमित करने सहित 41 दावे किये गये हैं। इसके साथ ही पार्टी ने पूर्व में किये अपने कार्यों को इस पत्र के माध्यम से जनता के सामने रखा है। वहीं विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा है। मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा इस संकल्प पत्र के प्रति कटिबद्ध है और इसकी कार्य प्रगति का वर्ष में दो बार निरीक्षण भी करेगी। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के पहले भाग में तीनों नगर निगमों के पिछले 5 वर्ष और उससे पूर्व के संयुक्त निगम कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख किया है। पत्र के मुख्य भाग में 41 बिन्दु हैं जिन पर चलकर भाजपा ने दिल्ली को प्रधानमंत्री मोदी के स्वप्न की स्मार्ट सिटी बनाने का संकल्प लिया है। संकल्प पत्र के अंतिम भाग में आम आदमी पार्टी के गत दो साल के कुशासन और कांग्रेस के साथ उसके गठजोड़ से जनता को सावधान रहने के लिए कहा गया है। तिवारी ने कहा कि 16 हजार रुपये की थाली को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा निगम में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना लागू करेगी जिसके अन्तर्गत 10 रुपये में भोजन की थाली उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के संपूर्ण ड्रेनेज सिस्टम का नवीनीकरण कर इसे विश्वस्तरीय बनाएंगे जिससे जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान हो। नगर निगमों के अंतर्गत आने वाली सभी कोलतार की सड़कों को बार-बार टूटने से बचाने के लिए रेडी-मिक्स कंक्रीट की सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इससे सड़कों को मजबूती मिलेगी तथा उनके रख-रखाव का खर्च भी कम होगा। तिवारी ने कहा कि वर्षाजल संचयन (रेन वाटर हारवेस्टिंग) को सुनिश्चित करेंगे जिससे जल संचयन सुनिश्चित हो सके। औद्योगिक क्षेत्र में लघु उद्योग को फैक्ट्री लाइसेंस से मुक्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित निगम ने 105 वर्ग मीटर तक के आवासीय प्लाट पर नक्शा पास कराने की शर्त को पहले ही खत्म कर दिया है अब फिर से सत्ता में आने पर 500 वर्ग मीटर तक के प्लाटों में नक्शा पास कराने की अनिवार्यता समाप्त करेंगे। अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित कराने का शुल्क आधा किया जाएगा। पूर्णत: डिजिटलाइजेशन किया जाएगा। निगम कार्यालय में जाने की कोई जरूरत नहीं होगी सभी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध होंगी| भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा, साथ ही पारदर्शिता भी आएगी।

MCD Elections- BJP announces its resolution letter..Digar corporation promises to be fully digital

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी