` एयर इंडिया हुआ सख्त छेडकानी की तो लग जाएगी हथकड़ी
Latest News


एयर इंडिया हुआ सख्त छेडकानी की तो लग जाएगी हथकड़ी

Air India will take the handcuffs of the strict Cedkani share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली:विमानों में महिलाओं के साथ बढ़ती छेड़कानी की घटनाओं को देखते हुए एयर इंडिया सख्त हो गया है। पिछले 15 दिनों में छेड़कानी की दो घटनाएं घटित हुई है।  इसके मद्देनजर एयर इंडिया ने नियम तोड़ने वाले यात्रियों के लिए प्लास्टिक की हथकड़ी फ्लाइट में रखने का फैसला किया है। अगर कोई यात्री फ्लाइट में सवार किसी दूसरे यात्री के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करता है तो उसके हाथों में प्लास्टिक की हथकड़ी डालकर उसे रोका जा सकता है। एयर इंडिया के चेयरपर्सन अश्विनी लोहानी ने कहा कि पहले हम सिर्फ इंटरनैशनल फ्लाइट्स में ही इस तरह के इंतजाम रखते थे लेकिन अब डोमेस्टिक फ्लाइट्स में भी प्लास्टिक की हथकड़ियां होंगी। हमारे सभी प्लेनों में प्लास्टिक की दो हथकड़ियां होंगी। हमारे लिए यात्रियों की सुरक्षा सबसे ऊपर है। हम इससे समझौता नहीं कर सकते। एयर इंडिया का यह फैसला तब आया है जब 2 जनवरी को मस्कट-दिल्ली फ्लाइट में और मुंबई- न्यू यॉर्क फ्लाइट में एयर होस्टेसेज को छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ा। एक सीनियर अधिकारी ने कहा,’इन दिनों हवाई यात्रा के दौरान छेड़छाड़ जैसी घटनाओं में बढ़ोत्तरी आई है। हमारे पाइलट्स एयर होस्टेस और यात्रियों के यौन उत्पीड़न को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम ऐसे लोगों को लैंडिंग के बाद कानून के हवाले कर देते हैं।’एयर इंडिया के केबिन क्रू मैनुअल के मुताबिक,’किसी यात्री को हथकड़ी लगाना आखिरी कदम है। ऐसा तब किया जाएगा जब चीजें बिल्कुल बेकाबू हो जाएं।

Air India will take the handcuffs of the strict Cedkani

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी