` ओटिज्म रोगियों के इलाज के लिए मोहाली में बनेगा सेंटर

ओटिज्म रोगियों के इलाज के लिए मोहाली में बनेगा सेंटर

HEALTH share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मानसिक समस्याओं कारण संचार करने से असमर्थ (ओटिज्म) पीडि़त व्यक्तियों के उपचार के लिए मोहाली में 16 करोड़ रुपए की लागत से उच्च दर्जे का एडवांस्ड ओटिज्म एंड रिसर्च केयर सेंटर स्थापित करने की स्वीकृति दे दी है। इस संबंधी फैसला मुख्यमंत्री बादल ने डाक्टरों, विशेषज्ञों व स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ अपने निवास स्थान पर हुई बैठक में लिया। इस बीमारी के साथ पीडि़त व्यक्तियों की मनोदशा ऐसी बन जाती है कि वह दूसरों के साथ अपने भावों का संचार करने से असमर्थ होते हैं। बैठक के दौरान बताया गया कि यह केन्द्र मोहाली के सेक्टर 79 में दो एकड़ रकबे मे स्थापित किया जाएगा और यह जमीन पुडा द्वारा पहले ही अलॉट की गई है। इस केन्द्र में एक विशेष स्कूल, रहने के लिए केन्द्र, जांच केन्द्र औरे हुनर विकास केन्द्र के अतिरिक्त प्रशासनिक कार्यालय होगा जोकि एक वर्ष में स पूर्ण किया जाना है। विचार-चर्चा में भाग लेते हुए बादल ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को कहा कि यह केन्द्र पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन द्वारा एक वर्ष के निर्धारित समय में बनाया जाए। गौरतलब है कि इस समय इस बीमारी के साथ पीडि़त बहुसंख्यक बच्चे विशेष स्कूलों में पढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने पीजीआई के मनोवैज्ञानिक रोगों के विभाग के मुखी व प्रोफेसर डा.अजीत अवस्थी को इस अनुसंधान व उपचार केन्द्र की स्थापना के लिए रूपरेखा पेश की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विनी महाजन, सचिव मेडिकल शिक्षा व अनुसंधान विकास प्रताप, एमडी पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन हुसन लाल व विशेष सचिव स्वास्थ्य विकास गर्ग उपस्थित थे।
HEALTH

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post