` ओलंपिक के लिए चुने जाएंगे 70 वॉलीबाल खिलाड़ी
Latest News


ओलंपिक के लिए चुने जाएंगे 70 वॉलीबाल खिलाड़ी

70 will be selected for the Olympic volleyball player share via Whatsapp

पीएम मोदी के निर्देश पर शरु हुई कारर्वाई

इंडिया न्यूज सेंटर, वाराणसीः प्रधानमंत्री के निर्देश पर ओलंपिक 2020 और 2024 के लिए वॉलीबाल के खिलाडि़यों को तैयार किया जाना है इसके लिए तैयारी शुरु कर दी गई है। इसके लिए जोनल स्तर पर कैंप आयोजित होंगे और इनमें से 30 से 35 बेहतरीन खिलाड़ी चुने जाएंगे।फिर सभी खिलाडि़यों में से 70 खिलाडि़यों का चयन होगा और उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।  अप्रैल से यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह बात वॉलीबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया(वीएफआई) के सेक्रेटरी जनरल रामअवतार सिंह जाखर ने रविवार को बीएचयू में कही। मौका था 30वें वॉलीबाल फेडरेशन चैंपियनशिप के आगाज का।उन्होंने बताया कि आईपीएल(इंडियन प्रीमियर लीग) की तर्ज पर आईवीएल(इंडियन वॉलीबाल लीग) का आयोजन किया जाएगा। इसमें आठ फ्रंचाइजी शामिल होंगी। सेक्रेटरी जनरल ने कहा कि प्लानिंग तो बहुत पहले हो गई थी पर कोई इस्पांसर नही मिल रहा था। उन्होंने कहा कि जुलाई या अगस्त से यह लीग शुरू होगी। यह फेडरेशन और फ्रेंचाइजीज के सहयोग से होगा और इसका फायदा खिलाडि़यों के साथ-साथ फेडरेशन को भी होगा।रामअवतार सिंह जाखर ने कहा कि अंडर 16 के देश के अलग-अलग हिस्सों में कैंप लगाए जाएंगे जिससे न केवल अच्छे खिलाड़ी निकलकर सामने आए बल्कि खिलाडि़यों की खाली पड़ी सीटों को भी भरा जा सके। केरल में पहला कैंप लगाया जाना है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में असीम संभावनाएं हैं।

70 will be selected for the Olympic volleyball player

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी