` कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दी सुखबीर बादल को चेतावनी,अधिकारियों को धमकाना बंद करें

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दी सुखबीर बादल को चेतावनी,अधिकारियों को धमकाना बंद करें

Capt Amarinder Singh warned Sukhbir Badal to stop threatening officers share via Whatsapp

कैप्टन का प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश किसी प्रकार के दबाव में न करे काम



इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ: 
अफसरो व पुलिस अधिकारियों को धमकियां देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनकी सरकार दबाव बनाने वाले इस तरह के दाव पेचों को सहन नहीं करेगी और इनके साथ सख्ती से निपटा जायेगा। कांग्रेस नेताओं के कहने पर कथित तौर पर शिरोमणी अकाली दल के वर्करोंं विरुद्ध झूठे केस दर्ज करने का दावा करते हुए सुखबीर द्वारा आधिकारियों को दीं गई धमकियों पर तीखी प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बदलाखोरी वाली कार्यवाहियों में विश्वास नहीं रखती और प्रत्येक मामलो में लोकतांत्रिक नियमों पर चलती है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूर्व उप मुख्यमंत्री को इस तरह के भडक़ाऊ बयान देने से गुरेज़ करने की चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के बयान सूबे की शान्ति और स्थिरता को भंग कर सकते हैं। उन्होने स्पष्ट किया कि उन की सरकार प्रत्येक उस व्यक्ति या संस्था विरुद्ध तीखी कार्यवाही करेगी जो इस तरह की कार्यवाहियों में लिप्त होगा। अकालियों विरुद्ध झूठे केस दर्ज करने के सम्बन्ध में अपनी सरकार या अपने आधिकारियों पर लगे दोषों को रद्द करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह तो बादल सरकार करती थी जो कि झूठे और आधारहीन केस दर्ज करने में विश्वास रखती थी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अब कमीशन का गठन करके सभी मामलों की जांच करवा रही है जिससे बेगुनाह लोगों को न्याय यकीनी बनाया जा सके और दोषियों को कानूनों के तहत सज़ा दी जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे उनकी सरकार के पास अकाली नेताओं और वर्करों विरुद्ध अनेकों सबूत हैं परन्तु उन की सरकार जांच कमीशन की रिपोर्ट का इंतज़ार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सारी कार्यवाही कानून अनुसार करना चाहते हैं और कानूनी प्रक्रिया के विरूद्ध जा कर वह कोई भी कदम नहीं उठाऐंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने सुखबीर बादल की तथाकथित ‘जबर विरोधी लहर ’ की भी तीखी आलोचना करते कहा कि जबर करना बादल सरकार की कार्य प्रणाली का हिस्सा था और कांग्रेस हमेशा ही लोकतांत्रिक सिद्धांतों और कानूनों को सख्ती के साथ बनाये रखने में विश्वास रखती है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सुखबीर और ओर अकाली नेता अपनी चमड़ी बचाने के लिए गुमराहकुन्न प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बादल सरकार की तरफ से किये गए दुराचार एक एक करके पंजाब के लोगों के सामने आ रहे हैं जिस करके अकाली निराशा के बहाव में बह कर लोगों को गुमराह करने के लिए सभी किस्म के घटिया दांव-पेच अपनाने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अकाली नेताओं ने अपने 10 साल के कुशासन दौरान सभी संभव तरीकों के साथ सूबे के लोगों पर अत्याचार किया और अब वह अपने इतना घृणित कामों के सामने आने से डरकर घटिया दाव -पेच अपनाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि इस समय पर कमीशन अकालियों विरुद्ध लगे अनेकों दोषों को सिद्ध करने के लिए लगे हुए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सुखबीर को घटिया हद की राजनीति में लिप्त होने विरुद्ध चेतावनी देते हुए कहा है कि पंजाब के लोगों ने मतदान में पहले ही अकालियों को रद्द कर दिया है और अगर वह ऐसा व्यवहार जारी रखेंगे तो लोग सूबे की राजनीति के भले के लिये उनको राजनीति  से उठा कर बाहर फेंकने से भी गुरेज़ नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने सिविल और पुलिस प्रशासन के आधिकारियों को बिना किसी भय से अपना काम -काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने हर तरह की जायज कार्यवाही और फ़ैसले के सम्बन्ध में आधिकारियों को हर संभव समर्थन का भरोसा दिलाया।

-----------------------

Capt Amarinder Singh warned Sukhbir Badal to stop threatening officers

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post