` कैप्टन अमरेंदर सिंह की जापान के राजदूत के साथ आए प्रतिनिधिमंडल से वार्ता

कैप्टन अमरेंदर सिंह की जापान के राजदूत के साथ आए प्रतिनिधिमंडल से वार्ता

Talks with delegation of Capt Amarinder Singh with Japanese ambassador share via Whatsapp

राज्य में व्यापार को सरल बनाने के लिए जापान के राजदूत का संयुक्त उधमों के लिए वायदा


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
पंजाब में निवेश को बढ़ावा देने के लिये जापान और पंजाब ने आज कृषि, उत्पादन, बुनियादी ढांचा और वाणिज्य के क्षेत्रों में आपसी उद्यमों के लिये सहयोग करने की संभावनाओं को  के संबंधी विचार विमर्श किया। यह विचार विमर्श एक औपचारिक रात्रि भोज के दौरान हुआ जो मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा दिया गया था। भारत में जापान के राजदूत हीरामतसू-सान के नेतृत्व में यह उच्च स्तरीय जापानी वाणिज्य एवं उद्योग का शिष्टमंडल यहां आया था। शिष्टमंडल को संबोधित करते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्पादन, बुनियादी ढांचे, वाणिज्य आदि के क्षेत्रों में विकास के बड़े स्तर पर प्रौजेक्टों के लिये वह जापान के साथ सहयोग करने की इच्छा रखते हैं। जापान और पंजाब में एक साथ व्यापार करने की बड़ी क्षमता का जिक्र करते हुये कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में व्यापार को सरल बनाने के लिये जापानी शिष्टमंडल को हर संभव सहायता देने की पेशकश की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जापान पंजाब के विकास का हिस्सेदार बनेगा।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जापान की कंपनी के सहयोग से सोनालीका ट्रैक्टर द्वारा तैयार की नई अतिआधुनिक सुविधाओं संबंधी भी जिक्र किया। उन्होंने जापान से पंजाब को प्राप्त होने वाली मूल्यों पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्लांट राज्य के विकास और प्रगति को योग्य बनाने के लिये बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह इस प्लांट को देखकर बहुत अधिक प्रभावित हुये हैं जिसका आज होश्यिारपुर में उद्घाटन किया गया है।
मुख्यमंत्री ने जापान के शिष्टमंडल को बताया कि राज्य में सरकार के बदलने के बाद उद्योग द्वारा पंजाब में निवेश के लिये बड़ी रूचि दिखाई जा रही है। पंजाबी श्रमिकों द्वारा बढिय़ा परिणाम देने के लिये उद्योग द्वारा उत्साह दिखाया जा रहा है। अधिकतर ने विश्वभर के विभिन्न देशों में स्थापित होकर एन आर आई के तौर पर अपना प्रभावी नाम बनाया है। जापान के राजदूत ने इस अवसर पर कहा कि वह पंजाब के साथ सहयोग करने के लिये प्रभावी अवसर देखते हैं जहां कि शक्तिशाली और बढिय़ा श्रमिक हैं। उन्होंने इससे पूर्व मुख्यमंत्री के साथ बैठक संबंधी भी जिक्र किया जिस दौरान आपसी सहयोग के अवसरों संबंधी विचार विमर्श किया गया था। उन्होंने कहा कि अब वह इस एजेंडे को आगे ले जाने के लिये व्यापारियों और उद्योगपत्तियों के साथ आये हैं। उन्होंने भारतीय राज्यों में निवेश को आकर्षित करने के लिये बड़े स्तर पर मुकाबलेबाजी होने का भी जिक्र किया। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि दो तरफा विकास और लाभों को यकीनी बनाने के लिये पंजाब जापान के व्यापारियों और औद्योगिक घरानों के प्रति बढिय़ा रूख अपनायेंगे। बैठक में पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल, केबिनेट मंत्री ब्रहम् मोहिंदरा मुख्य रुप से उपस्थित थे।

Talks with delegation of Capt Amarinder Singh with Japanese ambassador

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post