` गुरदासपुर उपचुनाव-11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में,नामाकंन पत्र वापिसी के अंतिम दिन किसी ने नही लिए कागज वापिस

गुरदासपुर उपचुनाव-11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में,नामाकंन पत्र वापिसी के अंतिम दिन किसी ने नही लिए कागज वापिस

NO WITHDRAWAL OF NOMINATION PAPERS ON LAST DATE FOR WITHDRAWAL share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः गुरदासपुर लोक सभा उपचुनाव के लिए 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आज नामाकंन पत्र वापिस लेने के अंतिम दिन किसी भी उम्मीदवार की तरफ से  नहीं लिए गए। उक्त जानकारी अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब स. मनप्रीत सिंह आई.ए.एस. द्वारा आज यहाँ दी गई। उन्होंने बताया कि गुरदासपुर लोक सभा उपचुनाव संबंधी नामाकंन पत्र वापिस लेने का आज अंतिम दिन था। उन्होंने बताया  कि आज सभी उम्मीदवार को चुनाव निशान भी अलाट कर दिए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के स्वर्ण सलारिया को चुनाव निशान कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के सुनील कुमार जाखड़ को चुनाव निशान हाथ, आम आदमी पार्टी के मेजर जनरल (सेवामुक्त) सुरेश कुमार खजूरिया को चुनाव निशान झाड़ू, मेघ देशम पार्टी की संतोष कुमारी को चयन निशान बाँसुरी, शिरोमणी अकाली दल (अमृतसर) (सिमरनजीत सिंह मान) के कुलवंत सिंह को चुनाव निशान ट्रक, हिन्दोस्तान शक्ति सेना के रजिन्दर सिंह को चुनाव निशान नारियल और आजाद उम्मीदवार सतनाम सिंह को चुनाव निशान बल्ला, संदीप कुमार को चुनाव निशान मोमबत्तियाँ, प्रदीप कुमार को चुनाव निशान हीरा, परविन्दर सिंह को चुनाव निशान सीटी और पवन कुमार को चुनाव निशान आटो रिक्शा दिया गया है। उन्होंने बताया कि तारीख 11 अक्तूबर 2017 दिन बुधवार को प्रात:काल 8-00 बजे से शाम 5-00 बजे तक मतदान होगा और मतों की गिनती तारीख 15 अक्तूबर 2017 दिन रविवार को होगी।

NO WITHDRAWAL OF NOMINATION PAPERS ON LAST DATE FOR WITHDRAWAL

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post