` जालंधर मोबाईल विंग ने पकड़ा 67 लाख रुपये का लावारिस गोल्ड, ज्वैलरी,व डायमंड

जालंधर मोबाईल विंग ने पकड़ा 67 लाख रुपये का लावारिस गोल्ड, ज्वैलरी,व डायमंड

Jalandhar mobile wing caught unaccounted gold worth 67lakhs share via Whatsapp

Jalandhar mobile wing caught unaccounted  gold worth 67lakhs


दिल्ली से अमृतसर आ रही थी बस,बस के अंदर बने थे गुप्त लाँकर

बस चालक ने बताया कि कैंडेक्टर के माध्यम से आया था उक्त सामान


रजनीश शर्मा,जालंधरः
  पंजाब आबकारी व कराधान विभाग के जालंधर मोबाईल विंग ने बस से 67 लाख रुपये कीमत का लावारिस गोल्ड बरामद किया है। उक्त गोल्ड के पैकेटों में गोल्ड,गोल्ड ज्वैलरी,डायमंड शामिल है। उक्त दिल्ली से बस के माध्यम से तस्करी करके पंजाब लाया जा रहा था। जालंधर मोबाईल विंग के ईटीओ पवन को सूचना मिली थी कि दिल्ली से अमृतसर आ रही गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस बस नंबर यूपी-17 एटी 1103 में गोल्ड आ रहा है। पवन इसकी सूचना तुरंत अपने सहायक कमिश्रनर इनवेस्टीगेशन विंग जालंधर डीएस भटटी व ज्वांइट डायरेक्टर एचपीएस गोत्रा को दी।  एईटीसी डीएस भटटी ने ने टीम का घटन किया और ईटीओ पवन के साथ ईटीओ देवेंदर पन्नू ने बस को फिल्लौर में रविवार सुबह तीन बजे टोल प्लाजा पर रोककर चैक किया। इंस्पेक्टर कुलविंदर सिंह की टीम ने बस को बारीकी से चैक किया तो गोल्ड का जखीरा बरामद हुआ। एईटीसी डीएस भट्टी ने बताया कि शुद् गोल्ड के अलावा गोल्ड ज्वैलरी व डायमंड भी बरामद हुए है। जप्त किए गोल्ड की कीमत तकरीबन 67लाख रुपये की करीब है। अभी जप्त माल की चैक किया जाएगा। नियमों के मुताबिक अगर इस माल का कोई रजिस्टर्ड डीलर होता तो 67 लाख रुपये पर 3 फीसदी जीएसटी व तीन फीसदी जुर्माना लगता लेकिन इस माल का कोई मालिक नही तो यह माल सरकार जप्त भी कर सकती है। अगर कोई इस माल को छूडवाने भी आता है तो 67लाख रुपये के माल के अलावा 67 लाख रुपये जुर्माना बनेगा जो देकर ले जा सकता है।

क्या कहता है बस चालक

बसचालक राजिंदर सिंह ने बताया कि उक्त सामान कोई कडैंक्टर को देकर गया था उसको मालूम नही है उक्त सामान का मालिक कौन है।

Jalandhar mobile wing caught unaccounted gold worth 67lakhs

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post