` जिस गांव को कांग्रेस के सासंद ने लिया गोद,उस गांव के लोग निकले भैस चोर
Latest News


जिस गांव को कांग्रेस के सासंद ने लिया गोद,उस गांव के लोग निकले भैस चोर

The village which was taken by the Congress's Saasand, the people of that village got out share via Whatsapp

देहात पुलिस ने 12 भैसों के साथ गिरफ्तार किए आठ लोग, सभी है भैस चोरी में एक्सपर्ट

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
सांसद चौधरी संतोख सिंह के नाम पर एक बार फिर से उनके प्रिय गांव के लोगों ने बट्टा लगा दिया है। यह गांव चौधरी संतोख सिंह ने गोद लिया था, पूरे पंजाब में इस गांव की फिर से बदनामी हो रही है। इससे फजीहत सांसद चौधरी की हो रही है, क्योंकि इस गांव को सुधारने का बीड़ा सांसद ने उठाया हुआ है। सतलुज किनारे बसा यह गांव फिर से सुर्खियों में आ गया हैं। गन्ना पिंड नाम तो सुना होगा, पंजाब समेत हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेेश समेत मुंबई में फेमस है, फेमस चोरी के लिए है। यहां के लोग अक्सर चोरी के आरोप में धरे जाते हैं। फिल्लौर से करीब 10 किमी दूर सतलुज दरिया के किनारे बसा गांव गन्ना पिंड एक बार फिर से सुर्खियों में है। कांग्रेस के सांसद चौधरी संतोख सिंह द्वारा गोद लिए गए गन्ना पिंड में सरकारी पैसे खर्च ने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है। जिससे आज पुलिस ने एसे चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो भैंस चोरी में एक्सपर्ट हैं। पुलिस ने यहां के 8 एेसे लोगों को गिरफ्तार किया है। जो रातोंरात किसानों की भैंस चोरी करते थे। पुलिस की स्टोरी माने तो इस गैंग ने अब 12 भैंस चोरी की है। जिन्हें एक लोडिंग गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है। आज फिल्लौर में टैंट लगाकर भैंस को सामने लाया गया। मालिकों ने अपनी भैंस पहचान कर पुलिस से सुपुर्दगी हासिल की। यहां जिक्र योग है कि देहाती के एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर के दिशा निर्देशों पर इस गिरोह के लोगों को दबोचा गया है।

The village which was taken by the Congress's Saasand, the people of that village got out

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी