` डेरा हिंसा पर PM नाराज, पीएम बोले आस्था के नाम पर हिंसा बर्दास्त नही होगी
Latest News


डेरा हिंसा पर PM नाराज, पीएम बोले आस्था के नाम पर हिंसा बर्दास्त नही होगी

Pm Modi Highlights In Thirty Fifth Mann Ki Baat Programme share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 35वीं बार मन की बात के जरिए देशवासियों के सामने अपने विचार रख रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम की शुरूआत में ही डेरा हिंसा पर नाराजगी जताई है। स्वच्छता जैसे कई बड़े मुद्दों का जिक्र किया। पीएम ने लोगों से अपील की और कहा कि वे देश की सेवा में आगे का हाथ बटाएं। आईए आपको बताते हैं पीएम मोदी के

मन की बात की 10 बड़ी बातें...
1. पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरूआत में ही डेरा हिंसा पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ये देश गौतम बुद्ध और गांधी की धरती है यहां हिंसा को कोई जगह नहीं दी जा सकती। पंचकूला हिंसा पर उन्होंंने साफ कहा कि आस्था के नाम पर हिंसा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
2. मोदी ने कहा- इस तरह की हरकतों को न तो देश और न ही कानून बर्दाश्त करेगा। कानून दोषियों को सजा देकर रहेगा।   
3. पीएम ने गणेशोत्सव के साथ-साथ केरल में मनाए जा रहे त्योहार ओणम पर शुभकामनाएं दी। इस बीच पीएम ने ईद-उल-जुहा की भी बधाई दी।
4. उन्होंने लोगों से अपील की गांधी जयंती से 15 दिन पहले ही स्वच्छता की मुहीम चलाएं। स्वच्छता ही सेवा है मुहीम इस कदर फैले कि गांधी जयंती पर पूरा देश चमकता दिखे। 5. पीएम ने लोगों के छोटे दुकानदारों के प्रति अड़ियल रवैये पर नाराजगी जताई।
6. पीएम ने कहा कि जब आप शोरूम में मोलभाव नहीं करते हैं, तो किसी छोटे दुकानदार से मोलभाव क्यों करते हैं?
7. 29 अगस्त को खेल दिवस के लिए भी पीएम मोदी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवा खेल के लिए जुड़ें।
8. शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षक बदलाव का संकल्प लें।
9. गुजरात बाढ़ पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘गुजरात में बीते दिनों बाढ़ आई। लेकिन बाढ़ का पानी जब चला गया तो वहां हालात और भी खराब हो गए।
10. जनधन योजना भारत ही नहीं पूरी दुनिया के आर्थिक पंडितों की चर्चा का विषय रहा है। इसके माध्यम से हमने 30 करोड़ लोगों को बैंक खातों से जोड़ा है।

Pm Modi Highlights In Thirty Fifth Mann Ki Baat Programme

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी