` देश को दिया दीपावली का तोहफा- भारत ने पाकिस्तान को मात देकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी का खिताब जीता

देश को दिया दीपावली का तोहफा- भारत ने पाकिस्तान को मात देकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी का खिताब जीता

Diwali gift to the country, India beat Pakistan by winning the Asian Champions Trophy hockey share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर नई दिल्ली। मलेशिया के कुंटाअन शहर में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-2 के अंतर से मात देकर एशियन चैपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। आज खेले गए मैच के पहले क्वार्टर में दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे क्वार्टर में मैच का पहला गोल 18 वें मिनट में भारत के रुपिंदर पाल सिंह ने किया।  पेनल्टी कॉर्नर के इस मौके को गोल में तबदील करने में रुपिंदर ने कोई गल्ती नहीं की और मुकाबले में भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी।  इसके बाद भी भारतीय आक्रमण जारी रहा। मैच के 23 वें मिनट में सरदार सिंह ने रमनदीप को पास दिया। रमनदीप के शॉट को अफान यूसुफ ने दिशा देते हुए सीधे गोल पर पहुंचा दिया। इसके साथ ही मैच में भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली। मैच के 26वें मिनट में पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर मिला और पाकिस्तान ने इसे गोल में तब्दील करने में कोई गल्ती नहीं की। हॉफ टाइम तक टीम इंडिया 2-1 से आगे थी।  मैच के तीसरे क्वार्टर में अली शाह ने 38वें मिनट में फील्ड गोल किया और पाकिस्तान को 2-2 की बराबरी पर ले आए। तीसरे क्वार्टर की समाप्ति पर दोनों टीमें बराबरी पर थीं। चौथे क्वार्टर में दोनों टीमें जोर आजमाइश कर रही थीं, लेकिन भारत के निक्किन  थिमय्या ने भारत की ओर से तीसरा गोल कर 3-2 की बढ़त बना ली। इसके बाद पाकिस्तान बराबरी नहीं कर सका।  और भारतीय टीम ने इस खिताब पर तीसरी बार कब्जा कर लिया। इस पूरी प्रतियोगिता में भारतीय टीम अपराजित रही। भारत का केवर एक मैच लीग चरण में दक्षिण कोरिया के खिलाफ बराबरी पर समाप्त हुआ था। इसके अलावा भारतीय टीम ने सभी मैच जीते। लीग मैच में भी भारत ने पाकिस्तान को 2-1 के अंतर से मात दी थी। भारत इस प्रतियोगिता के फाइनल में तीसरी बार खेल रही है। साल 2011 में भारत ने यह खिताब जीता था। लेकिन दूसरे संस्करण में साल 2012 में भारतीय टीम को पाकिस्तान के सामने हार का सामना करना पड़ा था।भारत ने सेमीफाइनल में 5-4 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी, वहीं  पाकिस्तान मेजबान मलेशिया को सेमीफाइनल में मात देकर फाइनल में पहुंचा था.  

 

Diwali gift to the country, India beat Pakistan by winning the Asian Champions Trophy hockey

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post