` नार्थ कोरिया ने जापान के ऊपर से दागी मिसाइल, जापान से होते हुए अमेरिकी बेस के पास समुद्र में गिरी

नार्थ कोरिया ने जापान के ऊपर से दागी मिसाइल, जापान से होते हुए अमेरिकी बेस के पास समुद्र में गिरी

North Korea fires missile over Japan, UNSC convenes emergency meeting share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने के बाद शुक्रवार को उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से पूर्वी दिशा में जापान की ओर एक मिसाइल दागी गई है।दक्षिण कोरिया और जापान ने दावा किया है कि, शुक्रवार को  इस मिसाइल का परीक्षण उत्तर कोरिया की ओर से किया गया है। जापान की जे-अलर्ट प्रणाली के मुताबिक शुक्रवार को फायर कि गई मिसाइल उत्तरी जापान में 'जापान के प्रशांत महासागर की तरफ 07:06 बजे (2206 जीएमटी) के आसपास' होक्काइडो के ऊपर से गुजरी,  यह होक्काइडो से लगभग 2000 किलोमीटर पूर्व में था। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मिसाइल लगभग 3,700 किलोमीटर का सफर तय किया और वह 770 किलोमीटर के अधिकतम ऊंचाई तक गई जो  पिछले डिवाइस की तुलना में अधिक ऊंचाई तक पहुंचा । रक्षा मंत्रालय के मुताबिक ये मिसाइल प्योंगयांग के नजदीक के एयरपोर्ट से फायर की गई थी।वहीं प्रशांत महासागर में अमेरिकी कमांडिंग अफसर ने कहा कि प्रारंभिक दृष्टि में यह एक मीडिल रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM) परीक्षण लगता है।उत्तर अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (एनओएआरएडी) का कहना है कि इस बैलिस्टिक मिसाइल ने उनके लिए कोई खतरा नहीं है। उन्होंने यह भी निर्धारित किया है कि इस बैलिस्टिक मिसाइल से गुआम के लिए भी कोई खतरा नहीं है।राजनयिकों ने बताया कि अमेरिका और जापान के अनुरोध पर शुक्रवार को उत्तर कोरिया की ओर से किए गए मिसाइल परीक्षण पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक 3 बजे होगी। बता दें कि, 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से उत्तर कोरिया के खिलाफ 3 सितंबर को किए गए परमाणु परीक्षण के बाद प्रतिबंध लगा दिया था।

North Korea fires missile over Japan, UNSC convenes emergency meeting

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post