इंडिया न्यूज सेंटर, जबलपुर : नए साल के जश्न में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले एवं तेज साउंड डीजे पर डिस्को करने वालों का न्यू ईयर पुलिस लॉकअप में होगा। शहर में कहीं भी शांति भंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। एसपी महेंद्र सिंह सिकरवार ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करने के निर्देश दिए हैं। होटल, पिकनिक स्पॉट के साथ ही पुलिस कॉलोनियों में रात भर गली-गली घूमेगी।
झगड़े या विवाद की आशंका होने की सूचना पर संबंधित थाना की पुलिस और 100 डायल पर एफआरवी 10 मिनट में मौके पर पहुंचेंगे। पुलिस टीम शहर/देहात में होने वाली हर न्यू ईयर पार्टियों में नजर रखेगी और हंगामा करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी।
एसपी सिकरवार ने नए साल में हुड़दंग,अश्लीलता एवं अभद्रता को रोकने के लिए सभी एएसपी, सीएसपी सहित शहर एवं देहात थाना प्रभारियों को सतर्कता बरतने कहा है। नए साल की आड़ में छेड़छाड़ करने वाले तत्वों पर पुलिस की विशेष टीमें नजर रखेंगी। सड़क, होटल, पिकनिक स्पॉट में छेड़छाड़ एवं नशे में महिलाओं से अभद्रता करने वालों को पुलिस सारी रात थाने में बैठाकर रखेगी।
सभी वाहन होंगे चेकः नए साल एवं 1000-500 के नोट बंद होने पर पुलिस आगामी 3 दिनों तक जगह-जगह टैक्सी, लग्जरी, वीआईपी सहित सभी वाहनों की सघन चेकिंग करेगी। नए साल के मौके पर नशे में धुत होकर बाइक से हुड़दंग मचाने वालों युवाओं के खिलाफ पुलिस शहर के हर चौराहे में चेकिंग प्वाइंट लगा रही है। रिहायशी इलाके में घर और छत में पार्टी करने वालों की सूचना मिलने पर पुलिस संपत्ति मालिक, टेंट एवं नशे में धुत लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।