इंडिया न्यूज सेंटर, नयी दिल्ली : पिछले साल सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पंजाब की टीम पेशेवर कुश्ती लीग पीडब्ल्यूएल के दूसरे सत्र में कल यहां अपने विदेशी खिलाड़ियों के दम पर पहली बार लीग में खेल रही जयपुर निंजा का सामना करेगी जिसका दारोमदार देसी पहलवानों पर टिका है। ओलिम्पिक और विश्व चैम्पियन व्लादीमिर खिनचेंगाशिविली की अगुवाई वाली एनसीआर पंजाब रॉयल्स टीम की ताक़त जहां विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर है, वहीं जयपुर टीम को अपने देसी खिलाड़ियों पर भरोसा है। यह मुक़ाबला इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में होगा। जयपुर टीम के पास सबसे महंगे दामों में शामिल भारतीय महिला खिलाड़ी रितु फोगाट हैं। उनका निर्मला फोगाट के साथ मुक़ाबला रोचक रहने की उम्मीद है। हाल में निर्मला के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहतर रहा है। इस साल सिंगापुर में राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप और उससे पहले राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के खिताब जीतकर रितु ने अच्छी फॉर्म का परिचय दिया है। इसके अलावा महिलाओं के 53 किग्रा में जयपुर की बेतज़ाबेथ आरगुएलो और पंजाब की ओडुनायो की बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है। बेतज़ाबेथ रियो ओलिम्पिक में मेडल राउंड तक पहुंची थीं जबकि ओडुनायो ने रियो में निराश किया था। ओडुनायो ने हालांकि हाल में गोल्डन ग्रां प्री में स्वर्ण पदक जीतकर साबित कर दिया है कि वह अपनी पिछले साल की पीडब्ल्यूएल की फॉर्म में लौट आयी हैं।