` पिम्स के हैड एंड नैक सर्जरी विभाग के डाक्टरों ने किया सफल आप्रेशन
Latest News


पिम्स के हैड एंड नैक सर्जरी विभाग के डाक्टरों ने किया सफल आप्रेशन

PIMS Head & Nac Surgery Department did a successful operation share via Whatsapp

PIMS Head & Nac Surgery Department did a successful operation


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
पंजाब इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिस (पिम्स) की ओर से मरीज का जटिल अपरेशन करके जान बचाई। पिम्स के हैड एंड नैक सर्जरी विभाग के डाक्टरों ने बताया कि सीमा (58) निवासी नवांकिला (जालंधर) मूल निवासी झारखंड के मुंह में काफी देर से एक छाला था। मरीज पहले तो केवल दर्द निवारक दवाई लेकर ही काम चलाता रहा, लेकिन छाला ठीक होने के बजाए बढ़ता गया। इससे दर्द भी असहनीय था। इसके बाद मरीज इलाज करवाने के लिए पिम्स मे आया। जांच करने पर पता चला कि सीमा (मरीज) के मुंह में छाला जोकि जबड़े की हड्डी के नीचे तक चला गया है। वहां पर कैंसर का रूप ले चुका है। इसके बाद हैड एंड नैक सर्जरी विभाग के डा. चिंतन नारद, डा. जंगप्रीत, डा. अमप्रीत सिंह, डा. हरविंदर कुमार, डा. हरवीन कौर और डा. अचर्ना दत्ता ने मरीज को अपरेशन का सुझाव दिया। डाक्टरों ने बताया कि अपरेशन न करने पर कैंसर के बढऩे का खतरा था जोकि मरीज की जान तक ले सकता था। लगभग छह घंटे तक अपरेशन चला। अपरेशन के दौरान मरीज के जबड़े के नीचे एक प्लेट डाली गई और इसके साथ ही गले का भी अप्रेशन किया। जिससे वह अब खा और पी भी सकता है। मरीज अब स्वस्थ्य है। जिसे की अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।  पिम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. कुलबीर शर्मा ने बताया कि पिम्स में पीजीआई की दरों पर जटिल से जटिल अपरेशन किये जाते हैं। हमारे पास सक्षम डाक्टरों की टीम है।

PIMS Head & Nac Surgery Department did a successful operation

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी