` पूर्व पीएम मनमोहन मामले को लेकर सरकार की सफाई- हमने नहीं उठाए उनकी देशभक्ति पर सवाल
Latest News


पूर्व पीएम मनमोहन मामले को लेकर सरकार की सफाई- हमने नहीं उठाए उनकी देशभक्ति पर सवाल

Cleanliness of the government about former Prime Minister Manmohan Singh - We did not raise questions about his patriotism share via Whatsapp

Cleanliness of the government about former Prime Minister Manmohan Singh - We did not raise questions about his patriotism

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर मोदी के बयान को लेकर सरकार ने सफाई पेश की है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी ने सवाल नहीं उठाये थे। अगर विपक्ष को ऐसा लगा तो यह गलत लगा। इसी के साथ ही संसद में मनमोहन सिंह को लेकर गतिरोध खत्म हो गया। कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी से मनमोहन सिंह पर लगाए गए आरोपों पर माफी की मांग पर अड़ी थी, जिसकी वजह से लगातार लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हो रहा था और सदन की कार्यवाही स्थगित की जा रही थी। सरकार की सफाई के बाद विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने सरकार को धन्यवाद दिया, और कहा कि चुनाव के दौरान हमारी पार्टी के नेताओं की तरफ से अगर कोई टिप्पणी आई हो, तो हम आगे से इस बात का खयाल रखेंगे कि पीएम पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला कोई बयान न दिया जाये। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के बनासकांठा के पालनपुर में रैली के दौरान कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर पर हमला बोला था। मोदी ने कहा था कि अय्यर ने अपने घर पर पाक के पूर्व जनरल अरशद रफीक से मीटिंग की थी जिसमें अहमद पटेल को सीएम बनाने की बात हुई थी। मोदी ने कहा कि मीटिंग में मनमोहन सिंह समेत कई सीनियर नेता मौजूद थे। मणिशंकर अय्यर का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा था कि गुजरात का अपमान करने वाले अय्यर ने तब के पाकिस्तान के हाई कमिश्नर से मुलाकात की थी, इसके पीछे क्या राज था? पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां क्यों बार-बार अहमद पटेल को सीएम बनाने में मदद करने का भरोसा देती रही है? मोदी ने आगे कहा कि अय्यर के घर एक सीक्रेट मीटिंग भी हुई थी जिससें मनमोहन सिंह भी शामिल हुए थे।

Cleanliness of the government about former Prime Minister Manmohan Singh - We did not raise questions about his patriotism

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी