` पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी, पेट्रोल 1.23 रुपये और डीजल 0.89 पैसा हुआ महंगा

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी, पेट्रोल 1.23 रुपये और डीजल 0.89 पैसा हुआ महंगा

Petrol and diesel prices increased, petrol rates up by Rs 1.23 and diesel 0.89 paise expensive share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने एक बार फिर से पैट्रल डीजल के दामों को बढ़ा दिया है।  के बीच बुधवार देर रात से पेट्रोल 1.23 रुपये और डीजल 89 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इससे पहले 16 मई को पेट्रोल 2.16 रुपये और डीजल 2.10 रुपये सस्ता हो गया था। मूल्यवृद्धि की घोषणा करते हुए  देश की सबसे बड़ी ईंधन रिटेलर कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने कहा कि यह मूल्यवृद्धि राज्यों के स्थानीय उपकर या वैट से इतर की गई है। असल वृद्धि कर दर पर ही निर्भर करेगी। हालांकि इस मूल्यवृद्धि से दिल्ली में बृहस्पतिवार से पेट्रोल की कीमत 65.32 रुपये के मुकाबले 66.91 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। इसी तरह एक लीटर डीजल की कीमत अब 54.90 रुपये के बजाय 55.79 रुपये हो गई है।

Petrol and diesel prices increased, petrol rates up by Rs 1.23 and diesel 0.89 paise expensive

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post