`
फिरोजपुर मंडल में ATVM लगाने का कार्य पूर्ण

फिरोजपुर मंडल में ATVM लगाने का कार्य पूर्ण

Filling of ATVM in Firozpur division is complete share via Whatsapp

शनिवार को जलालाबाद व गुरुहरसहाए रेलवे स्टेशनों पर लगी मशीन

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
फिरोजपुर डिवीजन के मंडल प्रबंधक विवेक कुमार ने रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए डिवीजन के वरिष्ठ मंडल कार्मिशयल मेनेजर मोनू लुथरा को निर्देश दिए कि डिवीजन में जिन रेलवे स्टेशनों को आटोमेटिक वेंडिग मशीन लगाने के लिए चिन्हित किया गया था उनको जल्दी से जल्दी लगाने का काम समाप्त करें। बताते है फिरोजपुर मंडल के 28 रेलवे स्टेशनों को एटीवीएम के लिए चिन्हित किया गया था। और इन स्टेशनों पर कुल 45 एटीवीएम लगनी थी। शनिवार को सीनियर डीसीएम के निर्देशन में जलालाबाद रेलवे स्टेशन पर मशीन को फिट किया गया। वहीं दूसरे रेलवे स्टेशन गुरुहरसहाए रेलवे स्टेशन पर मशीन को लगा दिया गया है। अब इन रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्री एटीवीएम से टिकट प्राप्त कर कर सकते है। मंडल के पब्लिक  रिलेशन इंसपेक्टर विक्रांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि केवल दो से तीन मशीन का इंस्ट्रालेशन होना बाकी है बाकी स्टेशनों पर फिट हो चुकी है। जिन स्टेशनों पर बची है वहां पर भी सोमवार तक लग जाएगी।

Filling of ATVM in Firozpur division is complete

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post