बैठक में मोदी करेंगे शिरकत
इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए यूपी और उत्तराखंड के उम्मीदवारों का फैसला जल्द कर सकती है। सूत्रों के अनुसार यूपी के पहले दो चरणों की सीटों के लिए ही उम्मीदवारों के नामों का चयन किया जाएगा। लेकिन उत्तराखंड के लिए सभी सीटों पर पार्टी मुहर लगा सकती है।इसके अलावा अगर समय बचा तो पार्टी मणिपुर के लिए भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी। पार्टी का सबसे ज्यादा फोकस यूपी पर है ऐसे में यूपी के लिए प्रत्याशी चुनने में पार्टी काफी सावधानी बरत रही है।जानकारो का कहना है कि केंद्रीय चुनाव समिति की पिछली बैठक में चूंकि पंजाब की बची हुई 6 सीटों के लिए उम्मीदवार तय करने का अधिकार बीजेपी अध्यक्ष को सौंप दिया गया था, इसलिए पंजाब की इन सीटों पर तो अब चुनाव समिति में चर्चा नहीं होगी, लेकिन यूपी के पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जा सकते हैं। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष सहित प्रधानमंत्री भी शिरकत करेंगे।