इंडिया न्यूज सेंटर, पणजी: ब्राजील ने गोवा में चल रहे पहले ब्रिक्स अंडर 17 फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। शनिवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में ब्राजील ने दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से पराजित किया। प्रतियोगिता में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली ब्राजील की टीम ने शुरुआत से ही मुकाबले में अपनी पकड़ बनाते हुए अफ्रीकी टीम को दबाव में ला दिया। ब्राजील के आक्रामक खेल के आगे दक्षिण अफ्रीका की टीम बिखरी हुई दिखाई दी। इसी बीच मैच के 24 वें मिनट में ब्राजील ने जोरदार हमला बोला। फिल्हो ने अफ्रीकी टीम के पेनल्टी एरिया के अंदर साथी खिलाड़ी से मिले पास पर दाएं पैर से गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचा कर टीम को 1-० से आगे कर दिया। मैच 35 वें मिनट में ओलिविएरा जूनियर ने गोल करके टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। पहले हॉफ का खेल खत्म होने से 5 मिनट पहले ब्राज़ील को पेनल्टी मिली जिस पर कप्तान मोउरा ने गोल करके में कोई गलती नहीं की। दूसरे हॉफ में भी ब्राजील ने आक्रामक खेल जारी रखा। 62वें मिनट में ब्राजील ने एक बार फिर हमला बोला और कप्तान मोउरा ने अपना दूसरा और टीम का चौथा गोल कर दिया।