` मन की बात' में बोले पीएम कहा- देश के नवनिर्माण के लिए सभी नागरिक लें संकल्प

मन की बात' में बोले पीएम कहा- देश के नवनिर्माण के लिए सभी नागरिक लें संकल्प

Speaking in the words of the mind, said PM - All citizens to resolve the country's reforms share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित 'मन की बात' कार्यक्रम के तहत अपने विचार देश वासियों के समक्ष रख रहे थे। कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी देश के कई राज्यों में बाढ़ के चलते बिगड़े हालातों पर चिंता जताई और कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही है।  इसके अलावा पीएम मोदी ने जीएसटी को लेकर देश की जनता के सकारात्मक रूख को लेकर बात की। उन्होंने त्योहारों को आर्थिकी से जोड़ा, तो देश की बेटियों ने  क्रिकेट विश्वकप में शानदार प्रदर्शन की भी तारीफ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीएसटी को लागू हुए लगभग एक माह हो गए। इससे फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी होती है, जब लोग चिट्ठियां लिखकर अपनी बात रखते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीएसटी ने बेहद कम समय में पूरे देश में सकारात्मक उर्जा का संचार किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने स्वतंत्रता की लड़ाई और आजादी के समय को याद करते हुए देशवासियों से देश के नवनिर्माण में जुट जाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 9 अगस्त 1942 में गांधी जी ने  'भारत छोड़ो' आंदोलन के माध्यम से अंग्रेजों को पीछे ढकेला। उन्हें पूरे देश का साथ मिला। पीएम मोदी ने साथ ही ये भी कहा कि आजादी के वीरों ने त्याग, तपस्या, बलिदान दिए हैं, हमारे आने वाली पीढ़ी को ये सब बताना होगा। पूरा देश भारत छोड़ो आंदोलन का हिस्सा बन गया। लाखों लोगों ने गांधी जी की अगुवाई में अपने जीवन को संघर्ष में झोंक दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि भारत छोड़ो का नारा डॉ यूसुफ मेहर अली ने दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि 9 अगस्त को महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया और बड़े नेताओं को अंग्रेजों ने जेल में डाल दिया। असहयोग आंदोलन 1920 और भारत छोड़ो आंदोलन में महात्मा गांधी के दो रूप दिखे। महात्मा गांधी ने करो या मरो का नारा दिया। इन सबके पीछे पूरा देश खड़ा था। जनसमर्थन मिला। इतिहास के पन्नों को जोड़कर देखें, तो 1857 से शुरू हुआ पहला स्वतंत्रता संग्राम 1942 तक चलता रहा और 1942 से अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता की लड़ाई का दूसरा दौर था। 1942 तक पहला स्वतंत्रता संग्राम अपने चरम पर पहुंच गया और 1942 से 1947 का समय निर्णायक साबित हुआ। उन्होंने कहा कि साल 1947 में हम आजाद हुए। करीब 70 साल हो गए। कई सरकारें आईं, गईं और सब लोगों ने अपने स्तर पर काम किया। सफलताएं भी मिली। पीएम मोदी ने कहा कि 1942 से 1947 तक संकल्प सिद्धि का समय था। 2017 से 2022 तक हम देश को नवनिर्मित करने का संकल्प लेकर चले।  9 अगस्त को हर देश वासी अपने देश के लिए. समाज के लिए, परिवार के लिए, सरकारी विभाग के लिए संकल्प ले और कहे कि वो इन 5 सालों में भारत के भविष्य के लिए काम करेंगे। ये संकल्प हर भारतवासी ले। पीएम मोदी ने 'आतंकवाद भारत छोड़ो, जातिवाद भारत छोड़ो, भेदभाव भारत छोड़ो' जैसे संकल्प दिलाए और कहा कि हमें इन संकल्पों की सिद्धि का महाअभियान चलाना है 9 अगस्त से। न्ए भारत के लिए। ऐसा संकल्प लें, जिन्हें अगले 5 सालों में हम सिद्ध करके दिखाएं।

Speaking in the words of the mind, said PM - All citizens to resolve the country's reforms

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post