` मुजफ्फरनगर-खतौली रेल हादसा हुआ मानवीय चूक से वायरल आडियों ने मचाया हडकंप
Latest News


मुजफ्फरनगर-खतौली रेल हादसा हुआ मानवीय चूक से वायरल आडियों ने मचाया हडकंप

Muzaffarnagar-Khatauli Rail accident took place with human error, Viral Audio clip share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के पास खतौली में उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के बाद शुरुआती जांच में सिस्टम की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। आप यहां यह भी कह सकते हो कि रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी व अधिकारी बिना किसी की परवाह किए डयूटी में कोताही बरत रहे थे। रेल मंत्रालय को इन अधिकारियों को ससपेंड नही बल्कि इनके खिलाप हत्या का मुकदमा भी दायर होना चाहिए। इतनी बड़ी लापरवही से काम होता था यहां इस बीच रविवार को हादसे से जुड़ा एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जो रेलवे प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहा है।वायरल ऑडियो ने रेलवे में हड़कंप मचा दिया है। इस ऑडियो में दो रेलवे कर्मचारी आपस में मोबाइल फोन पर बात कर रहे हैं। इनमें एक शख्स की बातों से ये साबित हो रहा है कि वो पटरी पर काम कर रहे कर्मचारियों में से एक है। दूसरे कर्मचारी की बातों से लग रहा है कि वह गेट मैन है और खतौली में ही कार्रत है। लेकिन ये कौन लोग है इसकी जांच पुलिस कर रही है। हालांकि, इस ऑडियो क्लिप की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।मुजफ्फरनगर के खतौली में उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना का मामला…मानवीय चूक से हुआ हादसा मोबाइल फोन पर बात करने वाला ये शख्स कह रहा है कि पटरी पर काम करने वाले ज्यादातर कर्मचारी लापरवाही बरतते हैं। उसका आरोप है कि कर्मचारी साइट पर आते हैं और बैठे रहते हैं। इतना ही नहीं इस शख्स का ये भी कहना है कि हाल ही में नए जेई आए हैं, जिन्हें कामकाज की ज्यादा समझ नहीं है और पुराने कर्मचारी उनकी बात न मानकर मनमानी करते हैं।

Muzaffarnagar-Khatauli Rail accident took place with human error, Viral Audio clip

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी