` यूपी के स्कूलों में मनमानी फीस को लेकर योगी का एक्शन,
Latest News


यूपी के स्कूलों में मनमानी फीस को लेकर योगी का एक्शन,

Yogi's action about arbitrary fees in UP schools share via Whatsapp

Yogi's action about arbitrary fees in UP schools


यूपी कैबिनेट ने स्कूलों की मनमानी फीस वसूली पर लिए बड़े फैसले,

अभिभावकों को मिलेगी राहत

उत्तरप्रदेश डेस्कः
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई है। बैठक में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस वसूली को लेकर चर्चा हुई। यह तो साफ है कि यूपी में स्कूलों की मनमानी अब नही चलने वाली है। जिसमें निर्णय लिया गया कि विद्यालय के शुल्क लेने की प्रक्रिया पारदर्शी होगी और कोई भी स्कूल सिर्फ चार तरह से ही शुल्क ले सकेंगे। जिसमें विवरण पुस्तिका शुल्क, प्रवेश शुल्क, परीक्षा शुल्क और संयुक्त वार्षिक शुल्क शामिल है। इसके अलावा अगर कोई वैकल्पिक सुविधा जैसे वाहन ,हॉस्टल, भ्रमण, कैंटीन की सुविधा लेता है तो ही शुल्क देना होगा। हर तरह की शुल्क की रशीद देना स्कूलों के लिए अनिवार्य होगा। इन नियमों के दायरे में सीबीएससी और आईसीएससी बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों को भी इसमें लिया गया है। साथ ही कोई भी स्कूल बच्चों की ड्रेस में पांच वर्ष तक परिवर्तन नहीं कर सकेगा और न ही जूते-मोजे किसी दुकान से लेने के लिए बाध्य कर सकेगा।विद्यालय में कोई भी कमर्शियल कार्य मे जो आय होगी उसे विद्यालय की आय में लिया जाएगा। सरकार के इन फैसलों से अभिभावकों को राहत मिलने की उम्मीद है।

Yogi's action about arbitrary fees in UP schools

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी