` राणा केपी सिंह द्वारा कुंवर विजय प्रताप सिंह द्वारा रचित किताब जारी
Latest News


राणा केपी सिंह द्वारा कुंवर विजय प्रताप सिंह द्वारा रचित किताब जारी

PUNJAB VIDHAN SABHA SPEAKER RELEASES BOOK PENNED BY SENIOR IPS OFFICER share via Whatsapp

- BOOK "ANTI DEFECTION LAW" WOULD BE USEFUL ADDITION TO LITERATURE IN POLITICAL SCIENCE AND LAW- RANA K.P. SINGH


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़: पंजाब विधान के अध्यक्ष राणा केपी सिंह ने आज अपने कार्यालय में वरिष्ट आईपीएस अधिकारी  कुंवर विजय प्रताप सिंह द्वारा दल -बदली कानून संबंधी रचित किताब (एंटी डिफैक्षन लॉ) जारी की। किताब के लेखक संवाधानिक और अपराधिक कानून मामलों के विशेषज्ञ और पुलिस प्रंबधक में डाक्टरेट हैं। राणा केपी सिंह ने कहा कि संवाधानिक लोकतंत्र के संदर्भ में दल बदल कानून विशेष महत्ता रखता है उन्होंने लेखक को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि यह किताब राजनीतिक शास्त्र और संविधान से संबधित कानूनों के क्षेत्र मेें उलल्लेखनीय साहित्यक वृद्धि में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि गुझलदार संवाधानिक मामलों को लिखना आसान काम नही हैं। पर लेखक ने आसान शब्दों में यह किताब लिखकर प्रशसनीय काम किया है। उन्होंने कहा कि आम पाठकों और कानून के विशेषज्ञों को इस किताब से बहुमूल्य जानकारी मिलेगी। कुंवर विजय प्रताप ने किताब पर प्रकाश डालते हुये कहा कि दल बदली कानून के प्रति आम लोगों में कई उलझने और धारणाएं हैं। उन्होंने कहा कि कानून का विद्यार्थी होते हुये मेरी कोशिश यही है कि मैं ऐसे कठिन और गुझलदार विषयों को आसान ढंग से पेश करूं। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण विषय को आसान तरीके से पेश करने की इनके द्वारा पूरी कोशिश की गई है। उन्होने किताब के विषय को और अधिक स्पष्ट करने के मंतव्य से लाभ वाले पद (आफिस आफ प्रोफिट) विषय को अपनी किताब का हिस्सा बनाया है। यहां यह बताने योग्य है कि श्री कुंवर विजय प्रताप सिंह ने गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी से पीएचडी और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से एलएलबी की हुई है। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री स. नवजोत सिह सिद्ध, श्री साधू सिंह धर्मसोत, पंजाब विधान के डिप्टी स्पीकर श्री अजैब सिंह भटटी, डा. राजकुमार वेरका , श्री सुरिन्द्र डाबर, डा. धर्मबीर अग्रिहोत्री, श्री सुनील दत्ती, प्रो. बलजिन्द्र कौर, श्री नाजर सिंह मानशाहिया (सभी विधायक) और पूर्व विधायक श्री जुगल किशोर शर्मा भी उपस्थित थे।

PUNJAB VIDHAN SABHA SPEAKER RELEASES BOOK PENNED BY SENIOR IPS OFFICER

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी