` राहुल गांघी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर यूपी कांग्रेस कमेटी में बनी सहमति
Latest News


राहुल गांघी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर यूपी कांग्रेस कमेटी में बनी सहमति

up congress elected rahul gandhi as nation president rahul gandhi share via Whatsapp

अशफाक अहमद खाॅ,लखनऊः राहुल गांधी की कांग्रेस अध्यक्ष पद पर ताजपोशी के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बृहस्पतिवार को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर दिया है। लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में करीब 1200 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, चुनाव अधिकारी किशोर उपाध्याय, सुरेश शेट्टी और एमए खान मौजूद रहे। प्रस्ताव पर मुहर लगने के सा‌थ ही मुख्यालय में राहुल जिंदाबाद के नारे लगने लगे। अध्यक्ष पद पर राहुल की ताजपोशी के लिए हर राज्य में इस तरह के प्रस्ताव लाए जा रहे हैं। लगभग सात राज्यों में राहुल के नाम पर सहमति बन चुकी है। पूरे देश में हर राज्य में इस तरह प्रस्ताव पास होने के बाद ही केंद्रीय स्तर पर कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर राहुल के नाम पर मुहर लगेगी। इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के चयन का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिए जाने का प्रस्ताव भी पास हो गया। सूत्रों के मुताबिक 26 अक्तूबर से पहले अध्यक्ष पद पर राहुल के नाम की घोषणा हो सकती है। राज बब्बर ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस का भविष्य राहुल गांधी के हाथों में उज्जवल है। राहुल जी के नेतृत्व में केंद्र में फिर से सत्ता में लौटेगी।

up congress elected rahul gandhi as nation president rahul gandhi

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी