` राहुल गांधी के खिलाफ आज राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन लाएगी भाजपा, जेटली पर ट्वीट कर कसा था तंज
Latest News


राहुल गांधी के खिलाफ आज राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन लाएगी भाजपा, जेटली पर ट्वीट कर कसा था तंज

Today, the BJP will bring privilege in the Rajya Sabha against Rahul Gandhi, who had tweeted on Jaitley, share via Whatsapp

Today, the BJP will bring privilege in the Rajya Sabha against Rahul Gandhi, who had tweeted on Jaitley,



इंडिया न्यूज सेंटर,नईदिल्लीः
राज्यसभा का शीत कालीन सत्र अभी तक हंगामे  की भेंट ही चढ़ता रहा है और पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी की मांग को लेकर विपक्ष ने घेरा और पूरा सत्र हंगामे की भेंट चढ़ता आ रहा था जिस पर सरकार को सफाई तक देनी पड़ी और अरुण जेटली ने सफाई में कहा कि पीएम मोदी का मतलब पूर्व पीएम मनमोहन का अपमान करना नहीं था। अरुण जेटली की इस सफाई पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुटकी लेते हुए लिखा ‘धन्यवाद मिस्टर जेटली। देश को यह याद दिलाने के लिए कि हमारे पीएम जो कहते हैं, उसका वह अर्थ नहीं होता और पीएम वह बात नहीं कहते, जिसका कोई अर्थ होता है।’ इस दौरान उन्होंने हैशटैग ‘बीजेपीलाइज’का इस्तेमाल किया। अपने ट्वीट के साथ राहुल ने पीएम के उस भाषण का वीडियो भी साझा किया जिसमें मोदी ने गुजरात चुनाव में पाकिस्तान की साजिश होने की बात कही थी। राहुल ने ट्वीट लिखने के दौरान Arun Jaitley की जगह Jaitlie लिखा है जिसे बीजेपी विशेषाधिकार का हनन मान रही है और ऐसा माना जा रहा है कि आज सरकार कांग्रेस को इस मामले में घेर सकती है और राज्यसभा के सभापति इस पर विचार कर सकते हैं। गुरुवार को विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव  भूपेंद्र यादव ने दिया था और कहा था कि जेटली की स्पेलिंग गलत लिखकर राहुल ने मजाक उड़ाया और यह गरिमा के खिलाफ है। भूपेंद्र यादव ने ये भी कहा कि वित्त मंत्री जेटली ने सरकार की तरफ से बयान सदन के नेता के तौर पर दिया था लेकिन किसी सांसद के नाम को जानबूझकर बिगाड़ना उसकी प्रतिष्ठा का हनन है। और यह पूरा मामला विशेषाधिकार हनन समिति को सौंपा जाना चाहिए। ऐसा माना जा रहा है कि पूरे मामले पर सभापति एम वेंकैया नायडु आज फैसला कर सकते हैं। यही नहीं गुरुवार को कांग्रेस के 133 वें स्थापना दिवस के मौके पर अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर संविधान पर हमला करने और राजनीतिक फायदे के लिए झूठ बोलने का आरोप भी लगाया है।  उन्होंने कार्यकर्ताओं और देश को संबोधित करते हुए कहा था कांग्रेस संविधान और देश के प्रत्येक नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है और वह इसके लिए लड़ती रहेगी।

Today, the BJP will bring privilege in the Rajya Sabha against Rahul Gandhi, who had tweeted on Jaitley,

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी