` वेरका मिल्क प्लांट एम्प्लाई यूनियन जालंधर के वर्करों ने किया एमडी मिल्कफेड के खिलाफ रोष प्रदर्शन
Latest News


वेरका मिल्क प्लांट एम्प्लाई यूनियन जालंधर के वर्करों ने किया एमडी मिल्कफेड के खिलाफ रोष प्रदर्शन

Workers of Verka Milk Plant Employee Union Jalandhar did rage against MD Milkfed share via Whatsapp

सुमेश शर्मा,जालंधरः आज पंजाब स्टेट कन्फेडरेशन  मिल्क प्लांट जालंधर के सभी वर्करों और मुलाजिमों की तरफ से MD मिल्कफेड पंजाब चंडीगढ़ के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। MD मिल्कफ्रेंड पंजाब के मुलाजिमों की पांच पर्सेंट अंतरिम रिलीफ की किस्त जो पंजाब सरकार की तरफ से जारी होने के बावजूद मिल्कफ्रेंड ने  मिल्क प्लांट के वर्करों पर लागू नहीं किया गया और कर्मचारियों का प्रमोशन कोटा 60:40 से घटाकर 15:85 कर दिया गया मिल्कफेड पंजाब की तरफ से जबरदस्ती कर्मचारियों को टारगेट प्राप्त करने की पॉलिसी के साथ जोड़ने संबंध में नीति अपनाई जा रही है इस नीति को मिल्क प्लांट के मुलाजिमों के ऊपर कभी भी लागू नहीं होने दिया जाएगा इसके अलावा मृतक कर्मचारी के परिजनों को नौकरी देने के लिए मिलकफेड मुख्य दफ्तर की तरफ से नई शर्ते जारी की गई है यूनियन का कहना है कि इन शर्तो को वापिस लेना होगा । रैली को संबोधित करते हुए दोआबा मिल्क यूनियन के प्रधान गुरमेल सिंह सैनी ने कहा कि मिल्क प्लांट जालंधर हर साल करोड़ों रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाता है जिस कारण कोई सलाना तीन करोड़ रुपए सरकार को टैक्स के रूप में अदा किया जाता है पर कर्मचारियों को देने के समय खानापूर्ति की जाती है । उनकी तरफ से कहा गया है कि मिल्क प्लांट के काफी वर्कर बिना प्रमोशन के  ऊपर पिछले काफी समय से काम करते आ रहे हैं वर्कर यूनियन की तरफ से रैली के दौरान कहा गया है, कि अगर मिलकफेड की तरफ से पांच पर्सेंट की अंतिम रिलीफ की किश्त दिवाली से पहले जारी ना की गई तो मिलकफेड के मुलाजिम काली दिवाली मनाएंगे इसी तरह पंजाब के हर मिल्क प्लांट में 9 अक्टूबर को 4 बड़े रोष प्रदर्शन का फैसला लिया गया है! इस रोष प्रदर्शन में जालंधर , लुधियाना ,चंडीगढ़, पटियाला, मोहाली ,अमृतसर ,गुरदासपुर, बठिंडा ,फरीदकोट ,फिरोजपुर के मुलाजिम रोष प्रदर्शन करेंगे! संघर्ष के दौरान किसी भी तरह का कोई दुर्घटना के जिम्मेदार मैनेजिंग डायरेक्टर मिल्कफेड पंजाब होगी और पंजाब कन्फेडरेशन के प्रधान  मंजीत सिंह को चार्जशीट करने पर MD मिल्कफेड  को चेतावनी दी गई है! कि बिना शर्त मुलाजिमों की चार्ज शीट को वापिस ना लिया गया तो 9 अक्टूबर को मिल्क प्लांट गुरदासपुर में रोष प्रदर्शन रैली निकाली जाएगी। MD मिल्कफेड पंजाब की तरफ से मिल्क प्लांट में नए पाउडर प्लांट लगाकर मिल्क प्लांट को घाटे में ले जाने की कोशिश की जा रही है। जिस कारण मिल्क प्लांट जालंधर  से जुड़े दूध उत्पादकों को पिछले 2 सालों से दिया जा रहा बोनस बंद हो जायेगा इस रैली में प्रधान के साथ रविंदर सिंह, जसवंत सिंह, मीत प्रधान, रतनचंद, नरेंद्र कुमार ,पारस नाथ और कुलदीप सिंह ने संबोधित किया

Workers of Verka Milk Plant Employee Union Jalandhar did rage against MD Milkfed

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी