` सरकार का फोर्टिस अस्पताल पर शिकंजा, बच्ची की मौत केस में FIR

सरकार का फोर्टिस अस्पताल पर शिकंजा, बच्ची की मौत केस में FIR

The Government screws on Fortis Hospital, FIR in girl murder case share via Whatsapp

The Government screws on Fortis Hospital, FIR in girl murder case
इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः डेंगू पीड़ित बच्ची आद्या की मौत मामले में फोर्टिस अस्पताल बुरी तरह फंस चुका है। हरियाणा सरकार ने अस्पताल पर एफआईआर दर्ज करवा दिया  है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने खुद ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सुशांत लोक पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई गई ।दरअसल, गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल पर डेंगू पीड़ित एक सात साल की बच्ची के इलाज पर 16 लाख का बिल वसूलने और इसके बाद भी बच्ची की जान ना बचा पाने का आरोप लगा है, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था। शिकायत मिलते ही राज्य सरकार ने अस्पताल प्रबंधन पर सख्ती बरतने का मूड बना लिया था।
मैक्स अस्पताल पर हो चुकी है कार्रवाई

इसके पहले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अस्पताल की लीज रद्द करने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) को पत्र भी लिखा है। अब यह मामला मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पाले में चला गया है, क्योंकि सीएम ही हुडा के चेयरमैन हैं। फोर्टिस सहित लगभग दर्जन बड़े अस्पतालों की शिकायतें सरकार को मिली हैं। फोर्टिस के गरीब मरीजों को एमओयू के अनुसार तीस फीसदी छूट इलाज में न देने का खुलासा तो जांच में हो गया है, अन्य अस्पतालों की जांच व कार्रवाई के लिए सरकार ने हुडा को पत्र लिख दिया है। सरकार फोर्टिस सहित इन सभी अस्पतालों की लीज रद्द करने पर विचार कर रही है, जिसके तहत स्वास्थ्य मंत्री ने फोर्टिस के मामले में पत्र लिख दिया है। इसके पहले दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा मैक्स अस्पताल पर की गई कड़ी कार्रवाई के बाद हरियाणा सरकार ने फोर्टिस मामले में गंभीरता दिखाई है। अब विज के पत्र के बाद हरियाणा सरकार क्या निर्णय लेती है, यह देखने वाली बात होगी।​

The Government screws on Fortis Hospital, FIR in girl murder case

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post