` साधु सिंह धर्मसोत द्वारा केन्द्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत के साथ मुलाकात

साधु सिंह धर्मसोत द्वारा केन्द्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत के साथ मुलाकात

Sadhu Singh Dharmasot meets with Union Minister Thawar Chand Gehlot share via Whatsapp

 केन्द्र द्वारा बकाया 1259 करोड़ रूपये की राशि तुंरत जारी करने की मांग

 गहलोत ने बकाया राशि शीघ्र जारी करने का दिया भरोसा

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः

पंजाब के अनुसूचित जातिया, पिछड़ी श्रेणियां और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स. साधू सिंह धर्मसोत ने भारत सरकार को पंजाब राज्य से संबधित विभिंन कल्याण स्कीमेां के कुल 1259 करोड़ रूपये के केन्द्रीय हिस्से की राशि तुंरत जारी करने की मांग की है। आज नई दिल्ली के शास्त्री भवन में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री थावर चंद गहलोत से बैठक के पश्चात स. धर्मसोत ने बताया कि राज्य के अनूसूचित जातियां , पिछड़ी श्रेणियां और अल्पसंख्यक वर्ग के विकास के लिए चलाई जा रही विभिंन कल्याण स्कीमों के केन्द्रीय हिस्से के 1259 करोड़ रूपये केन्द्र सरकार द्वारा  बकाया है , जिनको तुंरत जारी किये जाने के लिए  थावर चंद गहलोत तक पहुंच की गई है।
धर्मसोत ने बताया कि वर्ष 2016-17 तहत प्री मेैट्रिक स्कालरशिप फार एससी स्टूडैटस(9वीं और 10वीं)के 18 करोड़ 42 लाख रूपये प्री मैट्रिक मलीन व्यवसाय स्कीम के 48.71 लाख रूपये केन्द्र द्वारा जारी किये जाने है। इसी प्रकार मेैट्रिक स्कालरशिप फार ओबीसी स्टूडैटस स्कीम के वर्ष 2011-12 से वर्ष 2016-17 के 1036929 विद्यार्थियोंं के लिए 25 करोड़ 37 लाख रूपये (वर्ष 2011-12 के 248.57 लाख, 2012-13 के 543.65 लाख रूपये, 2013-14 के 253.19 लाख , 2014-15 के 379.52 लाख, 2015-16 के 577.39 लाख और 2016-17 के 534.38 लाख रूपये )केन्द्र की तरफ बकाया पड़े है। कल्याण मंत्री ने आगे बताया कि पोस्ट मेैट्रिक स्कालरशिप फार एससी स्टूडैटस स्कीम के लिए 1046 करोड़ 47 लाख (वर्ष 2015-16 के 328.71 करोड़ और 2016-17 के 717.76 करोड़ रूपये )और पोस्ट मेैट्रिक स्कालरशिप फार ओबीसी स्टूडैटस स्कीम के 86 करोड़ 41 लाख रूपये भारत सरकार की तरफ बकाया है। उन्होने बताया कि बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के 76.33 करोड़ रूपये जबकि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना तहत पांच करोड़ 60 लाख रूपये जारी करने बकाया है।. धर्मसोत ने बताया कि हमारी सरकार राज्य के एससी, बीसी और अल्पसंख्यक वर्ग से संबधित लोगों को भलाई स्कीमों का लाभ समय पर देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होने कहा कि पंजाब राज्य से संबधित कल्याण स्कीमों के केन्द्र द्वारा अब तक जारी की राशि के प्रयोग प्रमाण पत्र भारत सरकार को भेजे जा चुके हैं। उन्होने कहा कि केन्द्रीय मंत्री  गहलोत राज्य के भलाई विभाग से संबधित बकाया राशि को शीघ्र जारी कर देने का भरोसा दिया है। धर्मसोत ने इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण राज्य मंत्री श्री विजय सांपला से भी भेंट की।
इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त आर वैक्टारत्नम, प्रधान सचिव कल्याण विभाग, पंजाब और  जसविन्द्र सिंह गिल्ल उपनिदेशक कल्याण विभाग पंजाब भी उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री विजय सांपला मुख्य रुप से उपस्थित थे।

Sadhu Singh Dharmasot meets with Union Minister Thawar Chand Gehlot

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post