` सीबीआई ने लालू-राबड़ी,तेजप्रताप पर दर्ज की FIR, 32 करोड़ की जमीन 65 लाख में दे दी
Latest News


सीबीआई ने लालू-राबड़ी,तेजप्रताप पर दर्ज की FIR, 32 करोड़ की जमीन 65 लाख में दे दी

CBI gives Lalu-Rabri, FIR lodged on Tej Pratap, 32 million land in 65 lakhs share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,पटना,नई दिल्लीः पूर्व  रेल मंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर सीबीआई की जांच का दायरा लगातार बढ़ता  जा रहा है।  2006 में रेलवे होटल के टेंडर मामले में सीबीआई ने लालू समेत राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, सरला गुप्ता, आईआरसीटीसी के तत्कालीन एमडी पीके गोयल, विजय कोचर, विनय कोचर पर आईपीसी की धारा 420 और 120बी के तहत केस दर्ज किया गया है। लालू और बाकी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत केस दर्ज किया गया है। सीबीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि होटल आवंटन में बड़ा घोटाला हुआ है। सीबीआई का कहना है कि 32 करोड़ की जमीन को करीब 65 लाख में दे दिया गया। बताते चलें कि लालू पर आरोप है कि जब वे रेलमंत्री थे उस दौरान उन्होंने निजी कंपनी को फायदा पहुंचाया था। मामले में सीबीआई ने देशभर में लालू के 12 ठिकानों पर छापे मारे हैं। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली और इस केस की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस बीच लालू यादव चारा घोटला मामले में आज यानि शुक्रवार को सीबीआई के कोर्ट के सामने पेश हुए हैं। लालू ने कोर्ट जाने से पहले कहा कि कोर्ट में पेश हो जाने के बाद वे पूरे मुद्दे पर बयान देंगे। वहीं लालू के परिवार पर आरोप लगाने वाले बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार से मांग की है कि वे लालू के बेटों को कैबिनेट से हटा दें। दरअसल मामला यह है कि 2006 में रेलमंत्री रहते हुए लालू पर निजी कंपनी को आवंटन के जरिये लाभ पहुंचाने का आरोप है। अभी भी दिल्ली, पटना, रांची और पुरी में सीबीआई की ओर से लालू परिवार के ठिकानों पर  सर्च ऑपरेशन जारी है। मामले में लालू यादव, रावड़ी देवी और दो अन्य के खिलाफ सीबीआई छापेमारी कर रही है। इस जांच के दायरे में लालू के बेटे तेजस्वी यादव भी शामिल हैं। सीबीआई ने रेलवे टेंडर केस लालू,रावड़ी और उनके बेटे तेजस्वी सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

CBI gives Lalu-Rabri, FIR lodged on Tej Pratap, 32 million land in 65 lakhs

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी