` हाईकोर्ट के आदेश पर पहली ट्रांसजेंडर कास्टेबल के तौर पर मिली नियुक्ति

हाईकोर्ट के आदेश पर पहली ट्रांसजेंडर कास्टेबल के तौर पर मिली नियुक्ति

Appointment as first transgender constable on the order of High Court share via Whatsapp

Appointment as first transgender constable on the order of High Court


हाई कोर्ट ने अपने फैसले में इसे ‘लैंगिक भेदभाव’ का दंश बताया और पुलिस विभाग को छह हफ्ते के अंदर गंगा कुमारी की नियुक्ति करने का आदेश दिया

इंडिया न्यूज सेंटर,जयपुरः
ट्रांसजेंडर लोग हमारे समाज में किसी न किसी तरह के भेदभाव का शिकार होते रहते हैं। वे अपनी लैंगिक पसंद और पहचान के कारण न सिर्फ कानूनी भेदभाव के शिकार होते हैं बल्कि हिंसा, उत्पीड़न और मौत का सामना करते हैं। तीन साल के कानूनी संघर्ष के बाद आखिर अब गंगा कुमारी पुलिस की वर्दी पहनेगी। वह राजस्थान की पहली ट्रांसजेंडर बन गई है, जिसे पुलिस की वर्दी पहनने का अवसर मिलेगा। 25 वर्षीय गंगा कुमारी को राजस्थान के जालौर में कांस्टेबल के रूप में पहली पोस्टिंग मिली है। जानकारी के अनुसार गंगा कुमारी पोस्टिंग के लिए जालोर पुलिस लाईन पहुंच गई है और वह महिलाओं के साथ ट्रेनिंग लेने की तैयारी कर रही है। गंगा कुमारी के अनुसार उसे पुलिस की वर्दी पहनने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। गंगा कुमारी ने वर्ष 2015 को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास की थी। गंगा ने कहा कि उसके साथ पास हुए 207 अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दे दी गई थी, लेकिन ट्रांसजेंडर होने के कारण पुलिस विभाग में उसकी फाइल अटक गई। इसके बाद गंगा ने वर्ष 2016 को अदालत का दरवाजा खटखटाया और अदालत ने पिछले वर्ष नवम्बर में गंगा के पक्ष में फैसला देते हुए पुलिस विभाग को तुरंत पोस्टिंग देने का आदेश दिया। लेकिन तीन महीने के इंतजार के बाद भी उसे पोस्टिंग नहीं दी गई। इसके बाद इसी साल जनवरी में गंगा ने फिर अदालत का दरवाजा खटखटाया और गंगा को न्याय मिला। जालोर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि गंगा की हमारे यहां पोस्टिंग हुई है और अब गंगा को एक साल की पुलिस ट्रेनिंग लेनी होगी। दरअसल, 2013 में राजस्थान सरकार ने कांस्टेबल पोस्ट के लिए भर्तियां निकाली थीं। इसमें जालोर जिले की ट्रांसजेंडर गंगा कुमारी का भी चयन हो गया था। लेकिन मेडिकल परीक्षा में गंगा के ट्रांसजेडर होने की पुष्टि के बाद नियुक्ति पर रोक लगा दी। इसके बाद 24 साल की गंगा कुमारी ने इस नियुक्ति के लिए राजस्थान हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मगर एक लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद आखिकार सोमवार को हाई कोर्ट के ताजा आदेश से उनके कांस्टेबल बनने का सपना पूरा कर दिया। हाई कोर्ट ने अपने फैसले में इसे ‘लैंगिक भेदभाव’ का दंश बताया और पुलिस विभाग को छह हफ्ते के अंदर गंगा कुमारी की नियुक्ति करने का आदेश दिया। इस तरह गंगा कुमारी राजस्थान पुलिस में पहली ट्रांस्जेंडर कांस्टेबल के तौर पर नियुक्त हो जाएंगी।

Appointment as first transgender constable on the order of High Court

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post