` अखिलेश यादव ने योगी को दिया जबाब,हमने नहीं लगाई थानों में जन्माष्टमी पर रोक
Latest News


अखिलेश यादव ने योगी को दिया जबाब,हमने नहीं लगाई थानों में जन्माष्टमी पर रोक

We did not stop Janmashtami at police station Akhlesh Yadav share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,लखनऊः यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अख‌िलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, उत्पीड़न की सीमाएं खत्म हो चुकी हैं। पहले आरोप लगता था क‌ि थाने सपा चला रही है। अब थाने कौन चला रहे हैं। सपा के सांसद को एक थाने से दूसरे थाने में रखा जा रहा है। अगर आप मिलने जाएं तो पुलिस नहीं मिलने देगी।
बता दें क‌ि औरैया में जिला पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव के नामांकन के दौरान हुए उपद्रव से सूबे का स‌ियासी माहौल गरमा गया था। इसके बाद अख‌िलेश ने औरैया जाने की कोश‌िश की तो पुल‌िस ने उन्हें ग‌िरफ्तार कर ल‌िया था। करीब दो घंटे बाद उन्हें छोड़ द‌िया गया था। अख‌िलेश की ग‌िरफ्तारी के बाद जगह-जगह प्रदर्शन भी हुए और सपा स्टूडेंट व‌िंग ने एनेक्सी में ताला लगाने की कोश‌िश भी की थी। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अख‌िलेश ने सरकार को न‌िशाने पर ल‌िया। उन्होंने कहा क‌ि मुझे चुनाव के वक्त के सरकार  के शब्द याद हैं। उन्हें बहुमत का घमंड था। झांसी और गोरखपुर की मेट्रो की बात कर रहे थे। अब केंद्र सरकार ने ऐसी व्यवस्था कर दी है क‌ि कहीं मेट्रो नहीं बनेगी। अख‌िलेश ने सीएम योगी के जन्मअष्टमी वाले बयान का जवाब देते हुए कहा ‌क‌ि थानों में जन्मअष्टमी पहले भी मनाई जाती थी। सपा ने कभी जन्मअष्टमी पर रोक नहीं लगाई। अख‌िलेश ने ये भी कहा क‌ि सड़कों पर कई त्योहार मनाए जाते हैं तो स‌िर्फ मुस्ल‌िमों की नमाज पर न‌िशाना क्यों। बता दें क‌ि बीते द‌िनों लखनऊ के केजीएमयू में हुए एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा था कि सड़क पर ईद की नमाज नहीं रोक सकते तो थानों और पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने पर रोक लगाने का हक नहीं है। यदुवंशी कहलाने वालों ने थानों, पुलिस लाइन में जन्माष्टमी के आयोजनों पर रोक लगा दी थी। श्रीकृष्ण के नाम पर एक ही तो पर्व है। भगवान कृष्ण का कीर्तन, स्मरण करते हुए न जाने किस पर प्रभाव पड़ जाए, पुलिस की व्यवस्था में सुधार हो, इसलिए हमने भव्य आयोजन के निर्देश दिए।  सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा को लेकर भी जो बयान दिया था जिसके बाद वह व‌िरोध‌ियों के न‌िशाने पर आ गए थे। उन्होंने  कहा था, इस साल गाजियाबाद से हरिद्वार के बीच 4 करोड़ कांवड़ यात्री थे। हैरानी थी कि कांवड़ यात्रा में माइक या डीजे नहीं बज सकता था। यह कांवड़ यात्रा थी या शवयात्रा जो डमरू, ढोल, चिमटे भी नहीं बज सकते। हमने कहा कि प्रदेश में डीजे, माइक पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। पता नहीं कौन कांवड़ यात्री शिव अंश के रूप आ रहा है, इसलिए हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई। किसी भी धर्मस्थल के बाहर से माइक की आवाज न आए, ऐसा आदेश लागू नहीं किया जा सकता।

We did not stop Janmashtami at police station Akhlesh Yadav

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी