` किंग्स इलेवन पंजाब के कोच पद से हटे संजय बांगड़

किंग्स इलेवन पंजाब के कोच पद से हटे संजय बांगड़

Kings XI Punjab stepped down as coach Sanjay Bangar share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के कोच पद से इस्तीफा दे दिया हैं। बांगड़ ने कहा कि मैंने नवंबर के आखिरी सप्ताह में अपना इस्तीफा दिया था। फ्रेंचाइजी ने दिसंबर के दूसरे हफ्ते में मुझसे संपर्क किया। मेरा भारतीय टीम के साथ इंगलैंड सीरीज पर पूरा ध्यान लगा हुआ था और इसलिये मैं सीरीज के खत्म होने का इंतजार कर रहा था।
वर्ष 2014 में बांगड़ को किंग्स इलेवन पंजाब का सह कोच बनाया गया था और उसके बाद उन्हें मुख्य कोच की भूमिका दी गई थी। उनके मार्गदर्शन में पंजाब की टीम आईपीएल फाइनल में पहली बार पहुंची थी। लेकिन उसके बाद अगले दो सत्रों में फिर से टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह तालिका में आखिरी स्थान पर रही।  बांगड़ ने हालांकि इस बारे में विस्तृत रूप से जानकारी नहीं दी। उन्होंने क्रिकइंफो से कहा कि यह एक पेशेवर कारण है। टूर्नामैंट में आप कई निर्णय लेते हैं जो आपके हिसाब से होते हैं और कुछ आपके हिसाब से नहीं जाते हैं। हमने पिछले दो सत्रों में बिल्कुल अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। ऐसे में मुझे लगा कि यह इस निर्णय का सही समय था ताकि नए विचारों के साथ टीम आगे बढ़ सके। उन्होंने यह भी साफ किया कि भविष्य की योजनाओं को लेकर उन्होंने फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है।

Kings XI Punjab stepped down as coach Sanjay Bangar

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post