` भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर नवाज शरीफ को घेरा विपक्ष ने की इस्तीफे की मांग
Latest News


भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर नवाज शरीफ को घेरा विपक्ष ने की इस्तीफे की मांग

Opposition demanded resignation of Nawaz Sharif over corruption charges share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार पर संकट के बादल छाएं हुए है। उनके  खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बढ़ते दबाव के बीच सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। शरीफ खानदान पर लगे आरोपों की जांच कर रही एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि उनका परिवार अपनी संपत्ति और जायदाद का हिसाब-किताब देने में नाकाम रहा है। जांच की शुरुआत उस समय हुई थी जब पनामा पेपर्स लीक्स में ये बात सामने आई कि लंदन में फ्लैट खरीदने के लिए नवाज शरीफ के बेटों की विदेशी कंपनियों का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद इस बात को लेकर संदेह बढ़ गया कि गलत तरीके से हासिल की गई संपत्ति को ठिकाने लगाने के लिए इन कंपनियों का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि नवाज शरीफ इन आरोपों से जोरदार तरीके से खंडन करते हैं। उनका कहना है कि लंदन में खरीदी गई जायदाद जायज तरीके से खरीदी गई है और ये प्रॉपर्टी उनके नाम से नहीं है। लेकिन ये मुद्दा उनके लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। विपक्षी पार्टियां उन पर राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल करके गलत जरिए से अकूत दौलत इकट्ठा करने का आरोप लगा रही हैं। इतना ही नहीं उनसे इस्तीफे की मांग भी की जा रही है। अभी तक नवाज शरीफ इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं और जांचकर्ताओं की रिपोर्ट सिर्फ आरोप और अनुमान हैं। सत्ता में बने रहने के उनके फैसले पर पिछले हफ्ते कैबिनेट की भी मुहर लग गई है। हालात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि सुप्रीम कोर्ट के बाहर सैंकड़ों सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और कोर्ट परिसर के कुछ हिस्सों की घेराबंदी भी की गई है।

Opposition demanded resignation of Nawaz Sharif over corruption charges

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी