` 30 फीसदी से कम दाखिले वाले तकनीकी कालेज होंगे बंद-एआइसीटीई
Latest News


30 फीसदी से कम दाखिले वाले तकनीकी कालेज होंगे बंद-एआइसीटीई

Technical colleges with less than 30% enrollment will be closed-AICTE share via Whatsapp

तकनीकी कॉलेजों में पिछले तीन सालों में 27 लाख से अधिक सीटें रही खाली

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः
पिछले पांच वर्षों के दौरान 30 फीसदी से कम दाखिला करने वाले तकनीकी कालेजों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) ने बंद करने का फैसला लिया है। यह खुलासा एआइसीटीई के अध्यक्ष अनिल डी सहस्रबुद्धे ने किया है। उनके मुताबिक यह कालेज अागामी सैशन के दौरान बंद कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि देश के विभिन्न तकनीकी कॉलेजों में पिछले तीन सालों में 27 लाख से अधिक सीटें खाली रह गई हैं। एआइसीटीई देश में तकनीकी शिक्षा का नियामक है। एआइसीटीई ने इंजीनियरिंग संस्थानों को बंद करने पर जुर्माना भी घटा दिया है। एआइसीटीई के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल 10,361 इंजीनियरिंग संस्थान हैं जिनको एआइसीटीई ने मंजूरी दी है। उनकी कुल क्षमता 37 लाख छात्रों से ज्यादा की है, इनमें तीन सालो के दौरान 27 लाख सीटें खाली रहीं हैं। अध्यक्ष ने कहा कि कई कॉलेजों को बंद करने के अलावा हमारा लक्ष्य जीवन कौशल और वास्तविक जीवन की मुश्किलों को हल करना है। देश में नौकरियों की संख्या कम हो रही है और इस जगह को भरने के लिए एआइसीटीई ने राष्ट्रीय छात्र स्टार्टअप नीति तैयार की है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ उन मूल्यों की जानकारी भी दें जिनकी बदोलत एक व्यक्ति, एक समाज आगे बढ़ाता है। उधर, राजस्थान की तकनीकी उच्चतर शिक्षा मंत्री किरन माहेश्वरी ने कहा कि इसी शिक्षण सत्र से राजस्थान के करीब 220 सरकारी कॉलेजों में अत्याधुनिक भाषा प्रयोगशालाएं बनाई जाएंगी क्योंकि वैश्वीकरण के इस दौर में भाषा का ज्ञान अनिवार्य है। स्नातक सीटों का असर स्नातकोत्तर सीटों पर एआइसीटीई के एक अधिकारी के मुताबिक, जैसे-जैसे स्नातक सीटों की संख्या में कमी आ रही है, उसका सीधा असर स्नातकोत्तर सीटों पर पड़ रहा है। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है।

Technical colleges with less than 30% enrollment will be closed-AICTE

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी