` PM मोदी बोले- स्वच्छता सभी चाहते हैं, लेकिन सफाई करने की कोई कोशिश नहीं करता है
Latest News


PM मोदी बोले- स्वच्छता सभी चाहते हैं, लेकिन सफाई करने की कोई कोशिश नहीं करता है

PM Modi Adresses In Delhi On Mahatma Gandhi Jayanti And Three Years Of Swatch Bharat Mission share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः स्वच्छता मिशन के तीन वर्ष पूरे होने पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में अब स्वच्छता का माहौल बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें 3 साल लग चुके हैं। 2014 में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम शुरु हुआ था। पीएम ने कहा कि हम गांधी के रास्ते पर चलने का प्रयास कर  रहे हैं।  ये तभी हो सकता है कि जब लोग यह सोचे की यह काम मुझे करना है, तभी सफाई होगी। यह तब तक समस्या बनी रहेगी जब तक ये सोचा जाएगा कि सफाई कौन करेगा?  सवा सौ करोड़ लोगों को मिलकर काम करना है। सरकारें सफाई नहीं करतीं, न ही कर सकती हैं। पीएम ने मीडिया पर भी तंज कसते हुए कहा कि उनकी तस्वीरें नहीं छपतीं की स्वच्छता के लिए कौन काम कर रहा है, बल्कि उनकी छपती हैं कि कौन स्वच्छता अभियान के लिए काम नहीं कर रहा। पीएम ने कहा कि अब स्वच्छता एक बड़ा अभियान बना है। पीएम ने कहा कि स्वच्छता अभियान किसी सरकार की सिद्धि नहीं है बल्कि ये स्वच्छता को चाहने वाले देश की सिद्धि है। पीएम बोले कि आज स्वच्छता अभियान हर देशवासी का सपना बन गया है। पीएम ने कहा कि मैं समाजसेवा करता था, राजनीति में तो मैं बहुत बाद में आया। हम उस वक्त सफाई काम में लगे हुए थे। हमने 400 घरों में टॉयलेट बनाने के लिए हम कोशिश कर रहे थे। करीब 10-12 साल के बाद मैं वहां गया तो वहां का हाल देखकर हैरान रह गया। हमने जितने टॉयलेट बनाए थे उनमें बकरियां बंधी हुई थीं। ये समाज का स्वभाव है, इसे बदलवा बेहद जरूरी है। उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधा और कहा कि स्वच्छता चाहते हैं, लेकिन सफाई कोई नहीं करना चाहता। अगर मन में संवेदना हो तो किसी टीवी चैनल को देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी ये अपने आप में जिंदगी का हिस्सा बन जाएगा। पीएम ने यूनीसेफ की रिपोर्ट का जिक्र किया जिसमें बताया कि भारत में गंदगी वजह से बीमारियां अपना गढ़ बना लेती है। अगर स्वच्छता का दृढ़ संकल्प ले ले तो हर गरीब की मदद करने में देशवासी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

PM Modi Adresses In Delhi On Mahatma Gandhi Jayanti And Three Years Of Swatch Bharat Mission

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी