` CWG 2018- भारत की महिला शूटर हीना सिद्धू ने जीता गोल्ड
Latest News


CWG 2018- भारत की महिला शूटर हीना सिद्धू ने जीता गोल्ड

CWG 2018-Sixth day India's golden start, woman shooter Heena Sidhu won gold share via Whatsapp

CWG 2018-Sixth day India's golden start, woman shooter Heena Sidhu won gold


स्पोर्टस डेस्कः
21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की स्टार महिला शूटर हीना सिद्धू ने स्वर्णिम शुरुआत के साथ 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर भारत की ढोली में डाल दिया है। इसी के साथ गोल्ड कोस्ट के करारा स्टेडियम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन भारत ने अपने पहले गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। हीना के इस कमाल के बूते भारत के खाते में अब तक 11 गोल्ड मेडल आ चुके हैं। हीना सिद्धू कुल 38 अंकों के फाइनल स्कोर के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया, जबकि ऑस्ट्रेलियाई शूटर एलिना गलिआबोविच 35 अंकों के फाइनल स्कोर के साथ स्थान पर रही और सिल्वर मेडल जीता। वहीं, तीसरे स्थान पर रही मलेशिया के आलिया सजान को 26 अंकों के साथ ब्रॉन्ड मेडल से ही संतोष करना पड़ा। इसके अलावा फाइनल इवेंट के इस मुकाबले में भारत की ही एक अन्य महिला शूटर अनु सिंह 15 प्वाइंट के साथ छठे स्थान पर रही। कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में यह हीना का दूसरा मेडल था। इसके पहले उन्होंने 10 मीटर शूटिंग प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल पर निशाना दागा था। हीना के 234.0 स्कोर थे जबकि ऑस्ट्रेलिया की एलिना गलिआबोविच ने 214.9 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता था। हिना, गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय शूटर मनु भाकर से करीब 7 अंक पीछे रहीं। उन्होंने स्टेज वन में 46.1 और 95.5 अंक हासिल किए, जबकि स्टेज 2 एलिमिनेशन राउंड में 234 का स्कोर किया था। अभी तक भारत के खाते में कुल 20 मेडल आए हैं, जिनमें 11 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल है।

CWG 2018-Sixth day India's golden start, woman shooter Heena Sidhu won gold

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी